महासमुंद। ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बिजली समस्या गंभीर होते जा रहा है। लो-वोल्टेज समेत अघेषित बिजली कटौती से अब लोग परेशान हो चुके हैं। लगातार शिकायतें और आंदोलन के बाद भी विभाग नीद से नहीं जाग रहा है। इसे लेकर अब लोगों का गुस्सा सर चढ़ रहा है। इसी को लेकर 9 मार्च को जिले के कोमाखान चौखड़ी कोमाखान में चक्काजाम करने का ऐलान लोगों ने किया है।
संयोजक किसान संघर्ष समिति के अंकित बागबाहरा ने बताया कि लगातार डबल इंजन सरकार से गुहार लगाने के बावजूद रवि की खाड़ी फसल होने पर भी पूरे क्षेत्र में बिजली साँय साँय गोल हो रही है। शासन के इस रवैये से फसल मरने को है, जबकि किसानों के है की बिजली अन्य प्रदेशों को बेची जा रही है , बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या के त्वरित समाधान के लिए दिनांक 9 मार्च को दोपहर 1 बजे से कोमाखान चौकड़ी में चक्का जाम किया जावेगा।
महासमुंद, बुजुर्ग की राड और डंडे से पीटकर कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार
https://www.facebook.com/webmorcha