पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने किया वीडियो ट्वीट, देख आप ही समझिए

पूर्व सीएम ने किया वीडियो, देख आप ही समझिए

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने X पर ट्वीट कर लिखा है..सुशासन” ज़मीन पर लेटा है.. दृश्य बलरामपुर कोतवाली के सामने का है. “सुशासन” कह रहा है कि जिन शराबियों का पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने के कारण चालान किया है, उन्हें तत्काल छोड़ दें. “सुशासन” कह रहा है कि अगर नहीं छोड़ोगे तो थाना प्रभारी 2 दिन में हटा दिया जाएगा. ज़मीन पर लेटे इस “सुशासन” का नाम अजीत सिंह बताया जा रहा है, जो कि भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष है.

चाइना वायरस से घबराने की आवश्यकता नहीं, छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री, किसी भी प्रकार की आपात स्थिति के लिए पूरी तरह से तैयार

ये भी पढ़ें...

Women's Commission Chairperson-Member Controversy

महिला आयोग अध्यक्ष-सदस्य विवाद : राजभवन पहुंचा मामला, नाराज सदस्यों ने राज्यपाल डेका से की शिकायत, कहा – संविधान के अनुसार नहीं हो रहा काम

अजीत सिंहपूर्व सीएम भूपेश बघेलभाजपा ज़िला उपाध्यक्षशराब पीकर वाहन चलाने
[wpr-template id="218"]