पिथौरा उजाला पैलेस में भारी जुआकांड का पर्दाफाश: 25 से अधिक आरोपी, 1.77 करोड़ का माल जब्त

पिथौरा उजाला पैलेस में भारी जुआकांड का पर्दाफाश

महासमुंद। पिथौरा के लहरौद स्थित उजाला पैलेस में एक बड़े जुआकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने 25 से अधिक जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा है। कार्रवाई के दौरान जुआ खेलते हुए आरोपी दलजीत सिंह, रवि अग्रवाल, तेजराम पटेल, अंकित शर्मा, नरेन्द्र डडसेना, कपिल सलूजा सहित अन्य को मौके से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने जप्त किया:

  • नकद राशि: ₹5,30,000

  • चार पहिया वाहन: 9 नग

  • मोटरसाइकिल: 7 नग

  • मोबाइल फोन: 28 नग

  • गुलगोटी उपकरण: 2 नग

  • कुल अनुमानित मूल्य: ₹1,77,95,000

अधिनियम के तहत मामला दर्ज

उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम की धारा 4, 5, बीएनएस की धारा 112 व 3(5) के तहत प्रारंभिक रूप से मामला दर्ज किया गया है।

संगठित आर्थिक अपराध की पुष्टि

 पिथौरा पुलिस जांच में यह तथ्य सामने आया कि आरोपी लंबे समय से संगठित रूप से आर्थिक अपराधों में लिप्त रहे हैं। विशेष रूप से:

  • दलजीत सिंह,

  • रवि अग्रवाल,

  • खेमराज चौधरी,

  • रूपेश ठक्कर,

  • गोपाल नायक,

  • सरबजीत सिंह,

  • सतप्रीत सिंह सलूजा

इनके विरुद्ध पूर्व में भी न्यायालय में एक से अधिक आरोप पत्र दाखिल किए गए हैं।

📋 जुआ प्रकरण में संलिप्त व्यक्तियों की सूची

  1. दलजीत सिंह

  2. रवि अग्रवाल

  3. तेजराम पटेल

  4. अंकित शर्मा

  5. नरेन्द्र डडसेना

  6. कपिल सलूजा

  7. खेमराज चौधरी

  8. रूपेश कुमार ठक्कर

  9. भूपेन्द्र साहू

  10. गुरूप्रीत सिंह सलूजा

  11. जितेन्द्र सिन्हा

  12. देवेन्द्र अग्रवाल

  13. गोपाल नायक

  14. लोकेश नायक

  15. संजय गिरी

  16. पूरनलाल पटेल

  17. खीरसागर निषाद

  18. धमेन्द्र सिन्हा

  19. हेतराम पटेल

  20. शिव कुमार गुप्ता

  21. सरबजीत सिंह

  22. गोविंद शर्मा

  23. सतप्रीत सिंह सलूजा

  24. अमरदीप सिंह सलूजा

  25. अमरप्रीत सिंह सलूजा

  26. अनिल बेहरा

धारा 111 बीएनएस का समावेश

सतत अपराध प्रवृत्ति व संगठित आर्थिक अपराध में लिप्तता के चलते अब इनके विरुद्ध धारा 111 बीएनएस का भी समावेश कर वास्तविक अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

ये भी पढ़ें...

Women's Commission Chairperson-Member Controversy

महिला आयोग अध्यक्ष-सदस्य विवाद : राजभवन पहुंचा मामला, नाराज सदस्यों ने राज्यपाल डेका से की शिकायत, कहा – संविधान के अनुसार नहीं हो रहा काम

#महासमुंद #जुआकांड #CrimeNews #PithoraNews #ChhattisgarhPolice #JuaRaid #CGCrimeUpdate #BreakingNews #OrganizedCrime #CGNewsPithoraUjala Palace
[wpr-template id="218"]