टेमरी नाका पर 13.58 लाख की गांजा तस्करी पकड़ी, 4 आरोपी गिरफ्तार

टेमरी नाका

महासमुंद, 04 अगस्त 2025। जिला महासमुंद के टेमरी नाका पर पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की संयुक्त कार्रवाई में गांजा तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई में 23 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी उड़ीसा से कार में गांजा छिपाकर रायपुर की ओर ले जा रहे थे।

🚨 पकड़े गए तस्करों के पास से जब्त सामग्री:

  • गांजा – 23 किलोग्राम (अनुमानित कीमत ₹3,45,000)

  • कार (KIA) – ₹10,00,000

  • मोबाइल फोन (4 नग) – ₹13,000

  • कुल ज़ब्ती राशि – ₹13,58,000

👮‍♂️ कार्रवाई का विवरण:

दिनांक 02 अगस्त 2025 को टेमरी नाका में वाहनों की सघन जांच के दौरान पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को सूचना मिली कि टेमरी नाका उड़ीसा राज्य से एक संदिग्ध KIA कार (क्रमांक OD 03 AA 8135) महासमुंद की ओर गांजा लेकर आ रही है। तत्परता दिखाते हुए टीम ने उक्त वाहन को रोका। तलाशी में वाहन की डिक्की में सफेद बोरी में छिपाकर रखा गया 23 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।

👤 गिरफ्तार आरोपी:

  1. बसंत कांड (26 वर्ष), टिटलागढ़, बलांगीर, उड़ीसा

  2. शंकर दीप (29 वर्ष), केसिंगा, कालाहांडी, उड़ीसा

  3. देवराज नाग (22 वर्ष), टिटलागढ़, बलांगीर, उड़ीसा

  4. संजय नाग (25 वर्ष), कुमड़ीपदर, टिटलागढ़, बलांगीर, उड़ीसा

आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि गांजा उड़ीसा से लाया गया था और रायपुर में बेचने की योजना थी। आरोपियों ने पूछताछ में गोलमोल जवाब दिए, जिससे संदेह गहराया और तलाशी में गांजा मिला।

⚖️ कानूनी कार्रवाई:

टेमरी नाका चारों आरोपियों के विरुद्ध थाना कोमाखान में NDPS Act की धारा 20(ख) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है और उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

📢 पुलिस का बयान:

ANTF और महासमुंद पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई end-to-end मॉनिटरिंग, सोर्स व डेस्टिनेशन प्वाइंट की ट्रैकिंग, और फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन के निर्देशों के तहत की गई है। आगे भी ऐसे नेटवर्क पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें...

Edit Template