होम

भगवान रामलला का करें दर्शन, अद्भूत अविस्मयणीय

भगवान रामलला का करें दर्शन

भगवान रामलला का करें दर्शन: रामलला अपने घर में विराजे हैं. अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न हुआ. PM नरेंद्र मोदी ने ‘यजमान’ के रूप में पूजा की. सुनहरी कुर्ता, क्रीम रंग की धोती और उत्तरीय पहने पीएम मोदी तह किए हुए लाल कपड़े पर रखे चांदी के एक छत्र को पकड़े हुए मंदिर के गर्भगृह में गए. PM मोदी ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की उपस्थिति में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ अनुष्ठान में भाग लिया. समारोह के बाद PM  एक सभा को संबोधित करेंगे.

अयोध्या में जगह-जगह रामलीलाएं, भागवत कथाएं, भजन संध्याएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहे हैं. रामनगरी को फूलों से सजाया गया है. ऐतिहासिक आयोजन का साक्षी बनने तमाम हस्तियां रामनगरी पहुंची हैं. कई राज्यों ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर 22 जनवरी को पब्लिक हॉलिडे घोषित किया है. केंद्र सरकार ने भी आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है. अयोध्‍या से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लाइव अपडेट्स देखिए.

आ रहे श्रीराम …खत्म हुआ इंतजार…84 सेकंड में होगी प्राण प्रतिष्ठा

गायिका अनुराधा पौडवाल ने कहा, “मेरे पास शब्द नहीं है, बस यही भावना है कि जब भगवान ने ठान ली तो उन्हें आने से कोई नहीं रोक सकता. सभी भक्तों को मेरी तरफ से बहुत शुभकामनाएं.”

अयोध्या: लोक गायिका और पद्म पुरस्कार विजेता मालिनी अवस्थी ने कहा, “हमारे पास शब्द नहीं है, मैं तो नाच रही थी और रो रही थी। प्रसन्नता के आंसू आ रहे हैं। यहां के आनंद, राम लला की, भारतवर्ष की जय हो।”

अयोध्‍या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पूरी हुई

अयोध्‍या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पूरी हुई. समारोह के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने तमाम साधु-संतों से मुलाकात की. अयोध्‍या के सबसे बड़े मंदिर मणि राम दास की छावनी के प्रमुख और राम जन्मभूमि न्यास के प्रमुख महंत नृत्य गोपाल दास भी एक किनारे बैठे थे. पीएम मोदी ने उन्हें देखा तो फौरन हाथ जोड़ लिए और फिर पांव छूकर आशीर्वाद लिया.

अयोfध्या:

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर लता मंगेशकर चौक से राम की पैड़ी तक पुष्प वर्षा की गई. सभी विधि-विधान पूरे हो चुके हैं. पीएम मोदी कुछ देर में यहां उपस्थित मेहमानों को संबोधित करेंगे.

अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की आरती की. प्रांगण में मंत्रोच्चार के बीच देशभर से लाए गए वाद्य यंत्रों की स्वर लहरियां गूंज रही हैं.

https://www.facebook.com/webmorcha

https://twitter.com/dilipkomakhan

ये भी पढ़ें...