रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज फिर झमाझम बारिश होने वाली है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगले 3 घंटों के अंदर प्रदेश के 24 जिलों में मध्यम से तेज वर्षा हो सकती है। इनमें से 18 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और 6 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
ऑरेंज अलर्ट वाले जिले
छत्तीसगढ़ उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सूरजपुर और कोरिया।
इन इलाकों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और 30 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाओं के साथ मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
यलो अलर्ट वाले जिले
नारायणपुर, कोंडागांव, रायगढ़, जशपुर, सुरगुजा और बलरामपुर।
यहां भी मध्यम दर्जे की वर्षा होने की आशंका है।
प्रशासन की अपील
छत्तीसगढ़ मौसम विभाग और जिला प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। खासकर नदी, नाले और झरनों के आसपास जाने से बचने की सलाह दी गई है।
मेष, मिथुन और मीन को सितंबर दे रहा तरक्की का अवसर, जानें सभी राशियों का मासिक राशिफल