HMPV Virus Cases: चीन वाले HMPV वायरस ने भारत की भी चिंता बढ़ा दी है. ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस ने सोमवार को भारत में भी दस्तक दी. देखते ही देखते एक दिन में पांच मामले सामने आए. इनमें दो-दो मामले कर्नाटक और तमिलनाडु, जबकि एक मामला गुजरात में सामने आया है. भारत में इस वायरस से संक्रमित होने वाले ये सभी बच्चे हैं, जिनमें से एक की उम्र 2 महीने तो एक की 8 माह है.
चीन के बाद अब भारत में भी HMPV वायरस दस्तक दे चुका है.
HMPV Virus: चीन के बाद अब भारत में भी HMPV वायरस दस्तक दे चुका है. एचएमपीवी यानी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस भारत में तेजी से फैल रहा है. भारत में एक ही दिन में सोमवार को पांच एचमपीवी के केस मिलने से हड़कंप मच गया. इसकी वजह से खुद हेल्थ मिनिस्टर जेपी नड्डा को बयान देना पड़ा. उन्होंने देशवासियों से कहा कि सरकार की स्थिति पर पूरी नजर है. अभी चिंता की कोई बात नहीं है. भारत में अब तक एचएमपीवी वायरस के पांच केस मिल चुके हैं. सोमवार को एचमपीवी वायरस के कर्नाटक में दो, गुजरात में एक और तमिलनाडु में 2 मरीज मिले. इस तरह चीन से फैलना शुरू हुई नई बीमारी HMPV ने भारत की भी टेंशन बढ़ा चुका है. भारत में अब तक जितने भी केस मिले हैं, सभी संक्रमित बच्चे हैं. तो चलिए जानते हैं भारत और चीन में एचएमपीवी वायरस को लेकर क्या है लेटेस्ट अपडेट्स.
चीन के नए बीमारी से पूरा वर्ल्ड हुआ चिंतित, इंडिया भी अलर्ट, जानें क्या है बला
भारत सरकार ने एचएमपीवी वायरस पर क्या कहा?
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा ने भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के मामले सामने आने के बाद सोमवार को कहा कि सरकार स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है और चिंता की कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि एचएमपीवी कोई नया वायरस नहीं है और देश में किसी भी सामान्य श्वसन वायरस रोगजनक में कोई वृद्धि नहीं देखी गई है. जेपी नड्डा ने एक वीडियो संदेश में कहा कि चीन में एचएमपीवी की हालिया खबरों के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्रालय, आईसीएमआर, देश की शीर्ष स्वास्थ्य अनुसंधान संस्था और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) चीन और अन्य पड़ोसी देशों में स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ ने स्थिति का संज्ञान लिया है और शीघ्र ही रिपोर्ट हमारे साथ साझा करेगा.
HMPV की एडवाइजरी में क्या-क्या है.
लोगों को खांसते या छींकते समय अपने मुंह और नाक को रूमाल या टिशू पेपर से ढकने की सलाह दी गई है. एडवाइजरी में कहा गया है, ‘अपने हाथों को साबुन और पानी या अल्कोहल आधारित सैनिटाइजर से बार-बार धोएं. भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचें, फ्लू से प्रभावित व्यक्तियों से एक हाथ से अधिक दूरी बनाए रखें.’ लोगों को सलाह दी गई है कि अगर उन्हें बुखार, खांसी और छींक आ रही है तो वे सार्वजनिक स्थानों से दूर रहें. उन्हें खूब पानी पीने और पौष्टिक भोजन खाने के लिए कहा गया है. संक्रमण को कम करने के लिए सभी स्थानों पर बाहरी हवा के साथ पर्याप्त वेंटिलेशन की सिफारिश की गई है.
आंध्र प्रदेश ने एचएमपीवी को लेकर जारी किया अलर्ट
HMPV वायरस लेटेस्ट अपडेट: आंध्र प्रदेश सरकार ने सोमवार को देश के कुछ हिस्सों में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के मामले सामने आने के मद्देनजर अलर्ट जारी किया. मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने सोमवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सतर्क रहने तथा सभी आवश्यक निवारक उपाय करने के स्पष्ट निर्देश दिए. जब अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि राज्य के किसी भी हिस्से से एचएमपीवी का कोई मामला सामने नहीं आया है, तो उन्होंने अधिकारियों से देश के अन्य हिस्सों से राज्य में प्रवेश करने वालों पर नजर रखने और जहां भी आवश्यक हो परीक्षण करने को कहा.
भारत में एक दिन में HMPV वायरस के 5 केस
एचएमपीवी वायरस लेटेस्ट अपडेट: HMPV वायरस ने सोमवार को भारत में दस्तक दी. भारत के तीन राज्यों में पांच मरीज एचएमपीवी वायरस से संक्रमित मिले. स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि कर्नाटक में दो और गुजरात में एक शिशु तथा तमिलनाडु में दो बच्चे एचएमपीवी से संक्रमित पाए गए हैं. यह वायरस सभी आयु वर्ग के लोगों को प्रभावित कर सकता है. हालांकि, इसका सॉफ्ट टारगेट बच्चे हैं. यह वायरस सर्दियों और शुरुआती वसंत के महीनों में अधिक फैलता है.
भारत में HMPV से चिंता वाली बात है या नहीं?
HMPV वायरस न्यूज: चीन वाले एचएमपीवी वायरस ने फिर से कोरोना का खौफ पैदा कर दिया है. लोगों को कोरोना वाले दिन याद आने लगे हैं. चीन में HMPV के प्रकोप की खबरों के बाद सोशल मीडिया पर लॉकडाउन (Lockdown) ट्रेंड करने लगा. लोग इस वायरस की तुलना COVID-19 से कर रहे हैं. इस बीच सरकार ने कहा है कि लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. सरकार की नजर है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने लोगों को आश्वस्त किया कि सरकार स्थिति पर करीब से नजर रख रही है और चिंता की कोई जरूरत नहीं है. वहीं विशेषज्ञों ने भी पुष्टि की है कि यह कोरोना वायरस जैसी स्थिति नहीं है, ऐसे में इसे रोकने के लिए लॉकडाउन जैसे उपायों की जरूरत नहीं पड़ेगी.
https://webmorcha.com/google-launches-genie-in-india-now-it-works/