होम

गृहमंत्री विजय शर्मा बोलें, झूठे आरोप दीपक बैज को नहीं लगाना चाहिए

गृहमंत्री विजय शर्मा बोलें, झूठे आरोप दीपक बैज

रायपुर। नक्सल उन्मूलन के लिए गृह मंत्री विजय शर्मा ने PCC चीफ दीपक बैज से सुझाव मांगा है। आज मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि नक्सल उन्मूलन की ओर बस्तर बढ़ चुका है। क्या करना है दीपक भाई को बताना चाहिए। झूठे आरोप दीपक बैज को नहीं लगाना चाहिए। विजय शर्मा ने कहा कि अब बस्तर के लोग चाहते हैं कि नक्सलवाद बस्तर से खत्म होना चाहिए । दीपक बैज को सहयोग करना चाहिए सियासत नहीं ।

जवानों और सुरक्षा बल के मनोबल को खत्म नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि 5 सालों तक उनकी सरकार ने बस्तर के लिए काम नहीं किया । तथ्यों की परख कर लेनी चाहिए उसके बाद दीपक बैज को बोलना चाहिए । साय सरकार काम कर रही है तो कांग्रेस को परेशानी है । उन्होंने बताया कि 5 महीने में 120 नक्सली मारे गए हैं । 407 लोगों को गिरफ्तार किया गया है । 404 लोगों ने आत्मसमर्पण किया है । नक्सली आत्मसमर्पण की दिशा में लोग बढ़ रहे हैं । सामाजिक पक्ष को भी ध्यान में रखकर काम किया जा रहा है।

वहीं गौवंश अभ्यारण्य योजना को लेकर उप CM विजय शर्मा ने मुख्यमंत्री को बधाई दी है। उन्होने कहा कि परेशानी ये है कि गौवंश को जनता पाल नहीं पा रही है । गौठान गांव में था तो गांव से गाय खेत और सड़कों तक पहुंचती थी । सड़कों पर बैठी गायों को ग्रामीणों से बातचीत कर हटाएंगे । गांव के गौठान से खेत पास है इसलिए एक अभ्यारण्य बनाया जाएगा सभी प्रक्रिया की तरफ आगे बढ़ेंगे । इस योजना पर कांग्रेस के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होने कहा कि चार महीने की सरकार ने काम शुरू किया है।

छत्तीसगढ़ सरकार की अच्छी पहल, गौवंश अभ्यारण्य योजना की घोषणा

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...