महासमुंद। गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्राम खैरझिटी में एक ग्रामीण के साथ विवाद और मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर सरपंच परिवार के 4 लोगों के खिलाफ तुमगांव थाने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस को प्रार्थी व निवासी ग्राम खैरझिटी कुंजलाल चेलक ने FIR में बताया कि गांव में गणतंत्र दिवस के अवसर पर हाई स्कूल खैरझिटी में सांस्कृतिक कार्यक्रम होने के बाद मिठाई वितरण किया गया, जहां पर मिठाई कम पड़ गया। जिसमें प्रार्थी के साथ कुछ ग्रामीण सरपंच पति ईतवारी राम सिन्हा को मिठाई कम लाये हो कहा।
इसके बाद ईतवारी अपने घर में रखे मिठाई को लेकर आया। मिठाई की पुड़िया को प्रार्थी भी वितरण करने के लिए ले जा रहा था, तभी सरपंच पति ईतवारी राम सिन्हा ने कहा कि तुम मिठाई को क्यों ले जा रहे हो कहा, इस दौरान स्कूल मैदान में वाद विवाद प्रारंभ हो गया।
इसके बाद प्रार्थी के घर आने के बाद करीबन 1.45 बजे ईतवारी राम सिन्हा का पुत्र मनीष सिन्हा अपने दोस्त सूरज साहू, किसलाल सिन्हा, शिवम साहू के साथ आया और कहा कि मेरे पिता को स्कूल ग्राउंड में गाली गलौज क्यों किये हो कहा और सभी ने एक राय होकर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ थप्पड़ से मारपीट किया। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
कांग्रेस ने महिला सीट पर पुरुष को बनाया प्रत्याशी, मंत्री ओपी चौधरी ने ली चुटकी!