हाउसफुल 5 का टीजर रिलीज, अक्षय-नाना-फरदीन-अभिषेक से रितेश तक, फुल कामेडी फिल्म

हाउसफुल

पॉपुलर कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हाउसफुल’ के 15 साल पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर मेकर्स ने फैंस को तोहफा दे दिया है. साजिद नाडियाडवाला ने ‘हाउसफुल 5’ का टीजर रिलीज र दिया है. जहां अक्षय कुमार,जैकी श्रॉफ, अभिषेक बच्चन, नाना पाटेकर, सौंदर्या शर्मा, जॉनी लीवर से लेकर तमाम कास्ट का लुक देखने को मिला है. तो चलिए दिखाते हैं ‘हाउसफुल 5’ का पहला टीजर.

हाउसफुल’ के अब तक 4 पार्ट आ चुके हैं और अब 5वां पार्ट आने वाला है. इस कॉमेडी फ्रेंचाइजी की शुरुआत 30 अप्रैल 2010 को हुई थी. अब इसकी 15वीं सालगिरह के मौके पर ‘हाउसफुल 5’ का मोस्ट अवेटेड टीजर लॉन्च हो गया है.

 ‘हाउसफुल 5’ की कास्ट

‘हाउसफुल 5’ का टीजर काफी एंटरटेनिंग हैं. सभी कास्ट का वो वाला अवतार दिखा है जिसमें लोगों ने उन्हें खूब प्यार दिया है. जैसे अक्षय कुमार लंबे समय बाद कॉमेडी फिल्म में लौट रहे हैं. वहीं अभिषेक और रितेश देशमुख का भी नॉटी अंदाज इंप्रेस कर रहा है. इनके अलावा ‘हाउसफुल 5’ के टीजर में जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, नरगिस फखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डीनो मोरिया, रंजीत, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर और आकाशदीप साबिर जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं.

 ‘हाउसफुल 5’ के बारे में डिटेल

‘हाउसफुल 5’ तो डायरेक्टर तरुण मनसुखानी ने निर्देशित किया है. ये फिल्म एक लग्ज़री क्रूज पर सेट है, जिसमें वही पुराना वाला तड़का, नौटंकी और ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने अपने प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले तैयार किया है. साजिद की आखिरी सिकंदर थी जिसका जादू नहीं चल पाया था.

 ‘हाउसफुल 5’ की रिलीज डेट

‘हाउसफुल 5’ की रिलीज डेट की बात करें तो 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में वर्ल्डवाइड रिलीज होने वाली है. वहीं अक्षय की आजकल केसरी 2 भी सिनेमाघरों में चल रही है जिसके रिव्यू शानदार रहे.

यहां देखें हाउसफुल 5 का टीजर

ये भी पढ़ें...

Edit Template