कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में प्रेम और परिवार की डीलमा एक युवक की जान लेने तक पहुंच गई। ग्राम देवपहरी के रहने वाले 26 वर्षीय कृष्ण कुमार पंडो पर अपनी प्रेमिका के परिजनों द्वारा जहर घोलकर सामने रखे गिलास को पीने का आरोप है।
युवक और युवती के बीच प्रेम प्रसंग था। जब युवती के परिजनों को यह पता चला, तो उन्होंने कृष्ण कुमार को खाने का न्योता दिया। पहले उसका स्वागत-सत्कार किया गया, फिर परिजनों ने उससे पूछा कि वह अपनी पुत्री से कितना प्रेम करता है और उसके लिए क्या कर सकता है।
यहां पढ़ें: 10 अक्टूबर को कोमाखान में पूनम और दिव्या की रंगारंग प्रस्तुति, देखना न भूलें!
इसके बाद युवती के परिजनों ने जहर भरा गिलास उसके सामने रख दिया। कृष्ण कुमार ने गिलास उठाकर पी लिया। उसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने तुरंत उसे कोरबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान बुधवार दोपहर उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि क्या यह घटना जानबूझकर की गई या अन्य कोई कारण इसके पीछे था।
यह दुखद घटना प्रेम और पारिवारिक दबाव के कारण उत्पन्न हो सकने वाले खतरों की गंभीर चेतावनी देती है।
webmorcha@zohomail.in