रायपुर। IND vs NZ भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज का रोमांच अब रायपुर पहुंच चुका है। सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला आज रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम की नजर इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने पर होगी।
नागपुर में भारत की शानदार जीत
IND vs NZ सीरीज का पहला टी20 मुकाबला बुधवार 21 जनवरी को नागपुर में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 48 रन से हराया। इस मैच में अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह की तूफानी पारियों की बदौलत भारत ने 238 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के आगे न्यूजीलैंड की टीम 200 रन से पहले ही सिमट गई।
रायपुर में टीम इंडिया का रिकॉर्ड रहा है शानदार
IND vs NZ रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम टीम इंडिया के लिए अब तक लकी वेन्यू साबित हुआ है। यहां भारत ने अब तक एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला है और उसमें जीत दर्ज की है।
यह मैच वर्ष 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया था, जिसमें सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रन बनाए थे, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 154 रन तक ही पहुंच सकी थी। इस मैदान पर भारत का जीत प्रतिशत 100% है।
मैच का समय और लाइव स्ट्रीमिंग
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला आज शाम 7:00 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस शाम 6:30 बजे होगा।
इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार (JioHotstar) ऐप और वेबसाइट पर देखी जा सकती है।
रायपुर में ईशान किशन और संजू सैमसन पर रहेंगी निगाहें
IND vs NZ नागपुर टी20 में बल्ले से नाकाम रहे ईशान किशन और संजू सैमसन से भारतीय फैंस को रायपुर में बड़ी पारी की उम्मीद है। टीम इंडिया अपनी जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी और ऐसे में इन दोनों बल्लेबाजों की भूमिका अहम रहने वाली है।
टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमें
भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा।
न्यूजीलैंड टीम
मिचेल सैंटनर (कप्तान), डेवोन कॉनवे, बेवन जैकब्स, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, टिम रॉबिन्सन, जिमी नीशम, ईश सोढ़ी, जैक फाउल्स, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रैसवेल, रचिन रविंद्र, काइल जैमीसन, मैट हेनरी, जैकब डफी।























