नई दिल्ली। एशिया कप 2025 की शुरुआत भारत ने एकतरफा अंदाज में की है। कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने अपने पहले ही मैच में यूएई को 9 विकेट से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की। भारत ने मुकाबला सिर्फ 27 गेंदों में जीतकर एशिया कप प्वॉइंट्स टेबल में नंबर वन पोजीशन हासिल कर ली।
यूएई ढेर, भारत का हाई नेट रनरेट
भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूएई को महज 57 रन पर ऑलआउट कर दिया।
- कुलदीप यादव और शिवम दुबे ने मिलकर 7 विकेट झटके। 
- लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने आतिशी बल्लेबाजी कर महज 27 गेंदों में ही मुकाबला जीत लिया। 
इस जीत से भारत को 2 अंक मिले और उसका नेट रनरेट +10.483 पहुंच गया। यही वजह है कि टीम इंडिया प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। वहीं, यूएई का नेट रनरेट -10.483 हो गया और वह सबसे निचले पायदान पर पहुंच गई।
अगला मुकाबला पाकिस्तान से
भारत अब अपना दूसरा लीग मैच 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। क्रिकेट फैंस इस हाईवोल्टेज मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

सूर्यकुमार यादव ने गेंदबाजों की तारीफ की
मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा –
“लड़कों ने शानदार प्रदर्शन किया। स्पिनरों ने बेहतरीन गेंदबाजी की और पेसरों ने भी बढ़िया साथ दिया। हम मैदान पर पूरी ऊर्जा के साथ उतरे और बल्लेबाजी में भी वही नजर आया।”
 
				




















