रायपुर। बिलासपुर में कांग्रेस का प्रदेशस्तरीय प्रदर्शन एक बार फिर पार्टी के अंदरूनी कलह का मंच बन गया। ग्रीन गार्डन मैदान में आयोजित “वोट चोर, गद्दी छोड़” आमसभा में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने इशारों-इशारों में एक-दूसरे पर तंज कसे।
बघेल का निशाना सिंहदेव पर
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंच से कहा – “अब मत बोलना कि हमारी सरकार ने काम नहीं किया इसलिए हार हुई। हमारी सरकार काम कर रही थी, लेकिन वोट चोरी के कारण सत्ता से बाहर हुई।”
यह बयान सीधे तौर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के उस वक्तव्य पर प्रतिक्रिया माना जा रहा है, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया था कि नियमितीकरण का वादा पूरा न कर पाने से कांग्रेस को नुकसान हुआ।
बघेल ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने फर्जी वोटर्स का मुद्दा उठाकर “एटम बम फोड़ा है”, और जल्द “हाइड्रोजन बम” भी फूटेगा। उन्होंने बीजेपी सरकार पर खाद की कमी, बढ़े बिजली बिल, स्कूल बंद करने और रोजगार संकट को लेकर निशाना साधा।
शिव डहरिया का इशारा चरणदास महंत की ओर
पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया ने कहा – “हमारे कार्यकर्ता कोई चमचा नहीं हैं। किसी नेता के चमचे नहीं, सब कांग्रेस पार्टी के चमचे हैं।”
उनका यह बयान नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत पर कटाक्ष माना गया। दरअसल, हाल ही में महंत ने कांग्रेस भवन में जिलाध्यक्षों की बैठक में नेताओं और उनके “चमचों” पर टिप्पणी की थी।
भाजपा का पलटवार
कांग्रेस नेताओं के इन बयानों पर भाजपा ने X (ट्विटर) पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा – “पूरी कांग्रेस पार्टी ने मान लिया है कि इनके कार्यकर्ता चमचे हैं।”
अपील एकजुटता की
सभा के अंत में शिव डहरिया ने कहा – “हमें अपने लोगों की आलोचना नहीं करनी चाहिए। सभी को मिलकर पार्टी का काम करना होगा।”
🗣️ “हमारे कार्यकर्ता कोई चमचा नहीं… सब कांग्रेस पार्टी के चमचे हैं।” – पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया, वोट छोड़ गद्दी छोड़ कार्यक्रम में
👉 भाजपा का पलटवार – “कांग्रेस ने मान लिया है कि इनके कार्यकर्ता चमचे हैं।”#ChhattisgarhPolitics #Congress #BJP #ViralStatement #BreakingNews pic.twitter.com/mrkYK2s9Do— Web Morcha (@WebMorcha) September 9, 2025