Iran Israel War : मध्य-पूर्व एक बार फिर विश्व युद्ध की दहलीज पर खड़ा है. ईरान और इजरायल के बीच लगातार हो रही मिसाइलों की बारिश और सैन्य हमलों ने पूरे इलाके में तनाव को खतरनाक स्तर पर पहुंचा दिया है. शनिवार और रविवार को हुए ताबड़तोड़ हमलों में जहां इजरायल के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में कई रिहायशी इमारतें मलबे में बदल गईं, वहीं इजरायली वायुसेना ने ईरान की राजधानी तेहरान में रक्षा मंत्रालय और परमाणु परियोजनाओं को निशाना बनाया.
Iran Israel War : तेहरान में धमाकों के बाद ‘तेहरान जल रहा है’ जैसे बयान इजरायली रक्षा मंत्री की ओर से आए, तो दूसरी तरफ ईरान की इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने चेताया कि अगर इजरायल हमले जारी रखता है, तो जवाब और ज्यादा तीव्र और व्यापक होगा. इसी बीच अमेरिका और ईरान के बीच प्रस्तावित परमाणु वार्ता रद्द कर दी गई, जिसमें सुलह की एक उम्मीद थी. ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियान ने कहा कि जब तक इजरायल हमले करता रहेगा, वे किसी वार्ता में शामिल नहीं होंगे. लेबनान जैसे देशों में इजरायल पर मिसाइल गिरने के जश्न की खबरें आईं.
Iran Israel War : सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और PM मोहम्मद बिन सलमान ने शनिवार को ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन से फोन पर बात की और इज़रायली हमलों में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताई. सऊदी प्रेस एजेंसी के मुताबिक, बिन सलमान ने इन हमलों को ईरान की संप्रभुता और सुरक्षा पर सीधा हमला बताया और कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय कानूनों और मानकों का उल्लंघन है. उन्होंने इन कार्रवाइयों की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इससे कूटनीतिक समाधान की कोशिशों को गहरा नुकसान पहुंचा है. उन्होंने यह भी दोहराया कि सऊदी अरब किसी भी संघर्ष के समाधान के लिए बल प्रयोग का विरोधी है और संवाद ही मतभेद सुलझाने का एकमात्र रास्ता होना चाहिए.
इजरायल का यमन में हमला
Iran Israel War : इजरायली वायुसेना ने यमन की राजधानी सना में एक घर पर एयरस्ट्राइक की, जहां कथित रूप से हौथी नेताओं की एक गुप्त बैठक चल रही थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हमला उस समय हुआ जब बैठक की अध्यक्षता महदी अल-मशात और अब्दुलकरीम अल-गुमारी जैसे हौथी के शीर्ष नेता कर रहे थे. इसमें अब्दुल मलिक अल-हौथी, मुहम्मद अली अल-हौथी और अबू अली अल-हाकिम जैसे वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे.
इजरायल की ईरानी नागरिकों को चेतावनी
Iran Israel War : ईरान और इज़रायल के बीच गहराते तनाव के बीच इज़रायली सेना ने रविवार को एक बड़ी चेतावनी जारी की है. इज़रायल के सैन्य प्रवक्ता ने ईरान के नागरिकों से कहा है कि वे परमाणु रिएक्टरों के पास के इलाकों को तुरंत खाली कर दें, क्योंकि वहां ‘खतरा मंडरा रहा है.’ यह चेतावनी ऐसे समय आई है जब अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) ने पुष्टि की है कि इज़रायली हमले के बाद नतांज परमाणु केंद्र के भीतर रेडियोधर्मी प्रदूषण पाया गया है. यह जानकारी IAEA के प्रमुख राफाएल मारीआनो ग्रोसी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को दी.
ईरान के 80 लोग मारे गए
Iran Israel War : मध्य पूर्व में हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं. रविवार तड़के ईरान और इजरायल के बीच मिसाइल हमलों का नया दौर शुरू हो गया, जिससे क्षेत्रीय युद्ध का खतरा और गहरा गया है. इजरायली सेना ने दावा किया कि उसने तेहरान में ईरान के रक्षा मंत्रालय मुख्यालय को निशाना बनाया है. साथ ही उन ठिकानों पर भी हमला किया जो उसके मुताबिक ईरान की ‘न्यूक्लियर वेपन्स प्रोजेक्ट’ से जुड़े हैं. जवाबी कार्रवाई में ईरान ने हाइफ़ा सहित इज़रायल के कई शहरों पर मिसाइलें दागीं. ईरानी मीडिया के अनुसार, पिछले दो दिनों में इज़रायली हमलों में कम से कम 80 लोग मारे गए हैं और 800 से अधिक घायल हुए हैं.
इजरायल के खिलाफ मिसाइल हमलों के बीच लेबनान में जश्न
Iran Israel War : जब इजरायल पर मिसाइलें बरस रही थीं, लेबनान के कई इलाकों में जश्न जैसा माहौल देखने को मिला. सोशल मीडिया पर वायरल हुए कई वीडियो में देखा गया कि कुछ लोग संगीत बजा रहे हैं.
ईरान अमेरिका की परमाणु वार्ता टली
Iran Israel War : ईरान और अमेरिका के बीच तय की गई नई परमाणु वार्ता रविवार को नहीं हो पाई. इसकी वजह इजरायल द्वारा ईरान पर किए गए तीव्र सैन्य हमले रहे. ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान ने स्पष्ट कर दिया कि जब तक इजरायल इस्लामिक रिपब्लिक पर हमले जारी रखेगा, ईरान किसी भी प्रकार की परमाणु वार्ता में हिस्सा नहीं लेगा. फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से फोन पर बातचीत में पेज़ेश्कियान ने कहा कि ईरान कूटनीति को प्राथमिकता देता है, लेकिन दबाव में आकर कोई ‘अनुचित मांग’ नहीं मानेगा और जब तक जायनिस्ट शासन (इजरायल) हमले करता रहेगा, वो वार्ता की मेज पर नहीं बैठेगा. मैक्रों ने भी अपने बयान में ईरान से अपील की कि वह जल्दी से जल्दी वार्ता की प्रक्रिया में लौटे.
देहरादून से केदारनाथ जा रहा था हेलिकॉप्टर, गौरीकुंड के पास हुआ हादसा, रेस्क्यू टीम मौके पर तैनात