महासमुंद, कोमाखान | कोमाखान तहसील परिसर के ठीक सामने चल रहे अवैध शराब के कारोबार की खबर सोशल मीडिया और वेबसाइट पर वायरल होते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आया है। लगातार हो रही अवैध शराब बिक्री, और उसमें नाबालिगों की संलिप्तता को लेकर सोशल मीडिया पर भारी नाराज़गी देखने को मिली।
इस खबर को वेबसाइट और सोशल मीडिया पर प्रमुखता से उठाए जाने के बाद कोमाखान थाना प्रभारी (टीआई) ने स्वयं ट्वीट करते हुए त्वरित कार्रवाई की घोषणा की है। उन्होंने लिखा:
“तीन चार गणमान्य व्यक्ति गवाह बतौर बस स्टैंड में मिलिए। मैं स्टाफ भेज रहा हूं। कौन आ रहे हैं कृपया नम्बर सेंड कीजिए।”
टीआई का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उस वीडियो के जवाब में आया है जिसमें तहसील कार्यालय के ठीक सामने खुलेआम शराब बिक्री दिखाई गई थी।
यह है पूरा मामला:
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि तहसील कार्यालय परिसर के ठीक सामने लंबे समय से अवैध रूप से शराब का धंधा किया जा रहा है। हैरानी की बात है कि यह सब सरकारी दफ्तर के सामने हो रहा है, बावजूद इसके प्रशासन लंबे समय से मौन है।
ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार शिकायत देने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, और इस गोरखधंधे में नाबालिगों तक को शराब बेची जा रही है।
जनता की मांग:
-
इस अवैध शराब बिक्री केंद्र को तुरंत बंद किया जाए।
-
शामिल लोगों पर कठोर कानूनी कार्रवाई हो।
-
नाबालिगों को शराब से बचाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए।
-
प्रशासनिक निष्क्रियता की जांच हो।
सोशल मीडिया बना आवाज़:
इस पूरे मामले में सोशल मीडिया पर जब जनता ने आवाज़ बुलंद की, तब जाकर प्रशासन ने पहली बार सार्वजनिक रूप से जवाब दिया। टीआई द्वारा सोशल मीडिया पर गवाहों से संपर्क कर गवाही देने का आह्वान प्रशासनिक सक्रियता की ओर इशारा करता है।
अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या यह केवल सोशल मीडिया की प्रतिक्रिया तक सीमित रहता है या फिर वास्तविक कार्रवाई भी ज़मीन पर नजर आएगी।
कोमाखान तहसील परिसर के सामने खुलेआम अवैध शराब बिक्री, नाबालिगों तक पहुंच रही शराब – प्रशासन मौन