शराब घोटाला मामला: कवासी लखमा पहुंचे हाईकोर्ट, जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित

कवासी लखमा

WebMorcha | बिलासपुर | 15 जुलाई 2025 पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, जो वर्तमान में शराब घोटाले में जेल में बंद हैं, ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में अपनी जमानत याचिका दायर की है। सोमवार को हाईकोर्ट की सिंगल बेंच जस्टिस अरविंद कुमार वर्मा ने ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा) में दर्ज केस पर सुनवाई करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया है। वहीं ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा दर्ज मामले में कोर्ट ने तीन हफ्तों में जवाब प्रस्तुत करने के लिए ईडी को नोटिस जारी किया है।


🔍 मामले की पृष्ठभूमि:

  • एसीबी, ईओडब्ल्यू और ईडी द्वारा की गई कार्रवाई को कवासी लखमा ने न्यायिक चुनौती दी है।

  • 1100 पन्नों की चार्जशीट में उन्हें शराब घोटाले से 64 करोड़ रुपये कमीशन मिलने का गंभीर आरोप है।

  • चार्जशीट के अनुसार, लखमा ने मंत्री पद की शक्तियों का दुरुपयोग करते हुए नीतिगत फैसलों, अधिकारियों की नियुक्ति, टेंडर प्रक्रिया और नगद लेन-देन में हस्तक्षेप किया।


🧾 चार्जशीट में क्या कहा गया है:

चार्जशीट में लिखा है कि:

  • लखमा ने विभागीय तंत्र को भ्रष्टाचार के माध्यम से नियंत्रित किया।

  • अधिकारियों, सहयोगियों और ठेकेदारों के माध्यम से सुनियोजित घोटाला अंजाम दिया गया।

  • घोटाले से प्राप्त कमीशन को व्यक्तिगत और पारिवारिक हितों में उपयोग किया गया।

  • 18 करोड़ रुपये की अवैध निवेश और खर्च से जुड़े दस्तावेजी साक्ष्य भी बरामद किए गए हैं।


⚖️ अब आगे क्या?

  • हाईकोर्ट की अगली सुनवाई अगस्त के पहले सप्ताह में निर्धारित है।

  • यदि कोर्ट से राहत नहीं मिलती है, तो कवासी लखमा को फिलहाल जेल में रहना होगा।

  • राजनीतिक गलियारों में यह मामला एक बड़े राजनीतिक घोटाले के रूप में देखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें...

Edit Template