Mahakumbh Mela Stampede: जानें भगदड़ के क्या रहे कारण?

Mahakumbh

Mahakumbh Mela Stampede: महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के मौके पर भगदड़ मच गई है. बुधवार तड़के श्रद्धालुओं की खचाखच भीड़ की वजह से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इस भगदड़ में कुछ के घायल और मौत होने की खबर है.

भगदड़ के क्या रहे कारण?

Mahakumbh Mela Stampede:  मेले के लिए विशेष कार्य अधिकारी आकांक्षा राणा ने कहा,’संगम में बैरियर्स टूटने के बाद कुछ लोग घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमें अभी तक घायलों की सही संख्या नहीं मिली है.’ जबकि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि महाकुंभ ये भगदड़ एक खंभा टूटने के बाद मची है. कुछ लोगों का कहना है कि संगन नोज पर अचानक भीड़ बढ़ने की वजह से एक खंभा टूटकर गिर गया था, जिसमें कुछ लोग जख्मी भी हुए थे. खंभा गिरने के बाद वहां मौजूद श्रद्धालुओं में थोड़ी हरकत देखने को मिली. जिसके बाद ये हालात पैदा हुए.

परिजनों की अस्पताल के पास भीड़

Mahakumbh Mela Stampede:  हालांकि हादसे के तुरंत बाद प्रशासन ने स्थिति को संभाला और एंबुलेंस भी मौके पर पहुंचीं, जिन्होंने घायलों को महाकुंभ में मौजूद केंद्रीय अस्पताल ले जाना शुरू कर दिया. ताकि उनका समय रहते इलाज हो सके. एक के बाद एक कई एंबुलेंस अस्पताल जख्मियों को लेकर पहुंचीं. साथ ही घायलों के परिजन भी अस्पताल के आसपास मौजूद हैं. कुछ लोग भी मेले में अपनों से बिछड़ गए हैं, जो ज्यादा परेशान हो गए. हालांकि किसी भी तरह के पैनिक में आने की जरूरत नहीं है, क्योंकि प्रशासन ने हालात को कंट्रोल कर लिया है.

Mahakumbh Mela Stampede: PM मोदी ने CM योगी को किया फोन, महाकुंभ में भगदड़ का लिया जायजा

Mahakumbh मची भगदड़, जानें अभी कैसे हैं हालात? अमृत स्नान रद्द कर दिया गया

ये भी पढ़ें...

Edit Template