✍ दिलीप शर्मा
छत्तीसगढ़ में गरीबों को मिलने वाला फोकट का चावल अब हर किसी तक नहीं पहुंचेगा। सरकार ने संदिग्ध हितग्राहियों की छंटनी का काम तेज कर दिया है। पंचायतों और खाद्य विभाग ने मिलकर जिलेवार सूची बनानी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में महासमुंद जिले के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं।
महासमुंद जिले के आंकड़े
डुप्लिकेट आधार सदस्य (Inter State) – 3094 (कार्रवाई 3042 पर)
डुप्लिकेट आधार सदस्य (Intra State) – 38 (कार्रवाई 33 पर)
सदस्य जिनकी उम्र 100 से अधिक है – 75 (कार्रवाई 65 पर)
12 महीने से अधिक समय से राशन नहीं लेने वाले – 5392 (कार्रवाई 5286 पर)
Chhattisgarh, free rice 6-12 महीने से राशन नहीं लेने वाले – 1830 (कार्रवाई 1813 पर)
18 वर्ष से कम उम्र के सदस्य – 2 (कार्रवाई 1 पर)
नकली/डुप्लिकेट आधार – 5042 (कार्रवाई 4947 पर)
महासमुंद आयकरदाता (वार्षिक आय > ₹6 लाख) – 1849 (कार्रवाई 639 पर)
GSTN (व्यापार > ₹25 लाख) – 45 (कार्रवाई 11 पर)
MCA में निदेशक के रूप में दर्ज व्यक्ति – 178 (कार्रवाई 60 पर)
PM KISAN योजना में 2.47 एकड़ (1 हेक्टेयर) से ज्यादा जमीन वाले – 1,34,178 (कार्रवाई 18 पर)
👉 कुल संदिग्ध हितग्राही : 1,51,723
👉 जिले द्वारा की गई कार्रवाई : 15,915
👉 अब भी लंबित संदिग्ध : 1,35,808
क्यों हो रही छंटनी?
राज्य सरकार का मानना है कि अब तक बड़ी संख्या में ऐसे परिवार फोकट का चावल उठा रहे थे, जो नियमों के दायरे में नहीं आते। जैसे—
बड़े किसान
आयकरदाता
व्यापारी और कंपनी निदेशक
फर्जी आधार/डुप्लिकेट कार्डधारी
इनकी छंटनी से वास्तविक गरीब और पात्र परिवारों तक सस्ते दर का चावल सही मात्रा में पहुंचेगा।
आगे की कार्रवाई
जिला प्रशासन ने साफ कहा है कि संदिग्ध कार्डधारियों को नोटिस दिया जाएगा। यदि वे नियमों के अनुरूप नहीं पाए जाते तो उनका नाम राशन सूची से काट दिया जाएगा।
https://t.co/RcWK0UbQrF 👉 Navratri 2025: लक चमकाने का आसान उपाय!
— Web Morcha (@WebMorcha) September 24, 2025