महासमुंद: तेज रफ्तार बाइक ट्रक में जा घुसी, दो युवकों की मौके पर मौत

महासमुंद

महासमुंद, 27 जून 2025 —नेशनल हाइवे 53 पर गुरुवार रात एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना तुमगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत शेरे पंजाब होटल के पास हुई, जहां एक तेज रफ्तार स्पोर्ट बाइक चलती ट्रक के पीछे जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पूरी तरह चकनाचूर हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाइक और ट्रक दोनों घोड़ारी से तुमगांव की ओर जा रहे थे। इसी दौरान अनियंत्रित बाइक ट्रक से भिड़ गई। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।

मृतकों की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है, लेकिन दोनों युवक रायपुर के आरंग क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुटी हुई है।

पुलिस का बयान:
“हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।”

ये भी पढ़ें...

Edit Template