महासमुंद, अपात्र टीचर बन गए प्रधानपाठक, DEO ने 5 टीचरों को जारी किया नोटिस

महासमुंद, अपात्र टीचर बन गए प्रधानपाठक

महासमुंद। दो वर्ष पूर्व प्रधानपाठक पद पर पदोन्नति की सूची में कुछ अनुभवहीन टीचर भी वरिष्ठता सूची में कूटरचना कर प्रधानपाठक पद पर पदोन्नत हो गए। मामले की जानकारी के बाद जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने पिथौरा विकासखंड के 5 टीचरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

जानकारी के मुताबिक पिथौरा विकासखण्ड में भी सहायक टीचर को पदोन्नत कर प्रधानपाठक बनाने का आदेश जारी किया गया है लेकिन, अधिकांश सरकारी कामों की तरह इसमें भी कुछ चालाक शिक्षकों ने स्वयं ही वरिष्ठता सूची में कुट रचना कर सीनियर बन गए और इसी प्रमाणपत्र के कारण वे वास्तविक हकदार टीचर को किनारे कर खुद प्रधान पाठक पद पर पदोन्नत हो गए। पूरे मामले की शिकायत कुछ पात्र वंचितों ने उच्चाधिकारियों से की थी। लिहाजा जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए विकासखण्ड के 5  शिक्षक जिनका नाम पदोन्नति सूची में है उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

Good news, सोना हो रहा सस्ता, चांदी की रेट भी गिरे, जानें अब कितनी हो गई है एक तोले Gold की रेट

इन शिक्षकों को जारी हुआ नोटिश

इस मामले में स्थानीय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी (BEO) लक्ष्मी डड़सेना ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से अभी की लिस्ट में पदोन्नत हुए टीचर में दिनेश प्रधान प्रपा खैरखूँटा, गौरी नायक प्रपा पंडरीपानी, जयलाल भोई प्रपा विश्वासपुर, नारायण सिदार प्रपा कुदरीदादर एवं अभिमन्यु सिन्हा प्रधानपाठक नवाडीह को नोटिस जारी किया गया है।

बता दें, शासकीय नियुक्ति हो या ड्यूटी सभी कार्यों में गड़बड़ियों की शिकायत अब आम हो चुकी है। आखिर नियुक्ति, पदोन्नति हो या अन्य शासकीय आर्थिक कार्य सभी में कही न कही गड़बड़ियों की खबर सामने आ ही जाती है, जिससे सरकारी कार्यों में पारदर्शिता पर भी अब संदेह होने लगा है।

ये भी पढ़ें...

Edit Template