महासमुंद पुलिस बना मजाक! 60 रुपए की शराब पकड़ बताई ‘बड़ी दबिश’, उधर गांवों में खुलेआम बिक रही अवैध शराब

महासमुंद पुलिस बना मजाक!

महासमुंद। एक तरफ कोसमर्रा, टोगोंपानी और आसपास के गांवों में ठेका पद्धति की तर्ज पर खुलेआम शराब बिक्री का खेल बेरोकटोक जारी है, वहीं दूसरी तरफ पुलिस की कार्रवाई सोशल मीडिया पर हंसी का विषय बन गई है। तेन्दूकोना पुलिस ने शनिवार को दो “दबिश” की। यह प्रेस नोट सोशल मीडिया में  टैक सीजी की ओर से जारी हुआ, जिसमें जब्त शराब की कुल कीमत मात्र ₹60 बताई गई। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग पुलिस का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं।

पहली कार्रवाई: धान मंडी के पास ‘50 एमएल’ बरामद!

महासमुंद पुलिस के मुताबिक ग्राम तेन्दूकोना धान मंडी के पास आरोपी बुधराम यादव (38) शराब पिलाने की सुविधा दे रहा था। पुलिस पहुंची तो उसके पास से 180 एमएल की बोतल में बची सिर्फ 50 एमएल देशी प्लेन (कीमत ₹30) और 2 डिस्पोजल गिलास मिले। वैध दस्तावेज न होने पर उसे आबकारी एक्ट की धारा 36(C) के तहत गिरफ्तार किया गया और निर्देशानुसार जमानत पर छोड़ दिया गया।

दूसरी कार्रवाई: गौठान से भी ‘50 एमएल’ बरामद

तेन्दूकोना गौठान में पुलिस की घेराबंदी देखकर अधिकांश लोग शराब छोड़कर फरार हो गए। मौके पर पकड़े गए गोवर्धन निषाद (35) के पास भी 50 एमएल देशी शराब और 2 डिस्पोजल गिलास मिले। उसके खिलाफ भी धारा 36(C) के तहत केस दर्ज कर जमानत पर रिहा कर दिया गया।

👉 “उड़ी बाबा… बड़ी दबिश! कुल 100 एमएल दारू, कीमत 60 रुपए, 4 डिस्पोजल, 2 शीशी… काबिले तारीफ विभाग 😎”
👉 “उड़ी बाबा… बड़ी दबिश! कुल 100 एमएल दारू, कीमत 60 रुपए, 4 डिस्पोजल, 2 शीशी… काबिले तारीफ विभाग 😎”

सोशल मीडिया पर उड़ रहा मजाक

महासमुंद पुलिस  की इस प्रेस रिलीज़ में जब्ती की बारीकियां देखकर लोग हंसी नहीं रोक पा रहे।
एक सोशल मीडिया यूज़र अरिहंत जैन ने तंज कसते हुए लिखा–
👉 “उड़ी बाबा… बड़ी दबिश! कुल 100 एमएल दारू, कीमत 60 रुपए, 4 डिस्पोजल, 2 शीशी… काबिले तारीफ विभाग 😎”

एक अन्य यूज़र ने व्यंग्य किया–
👉 “लगता है पुलिस ने 60 रुपए का ‘राजस्व’ बचा लिया, अब अवैध कारोबारियों में हड़कंप!”

इधर बड़ी अवैध बिक्री, उधर छोटी कार्रवाई

ग्रामीणों का कहना है कि कोसमर्रा, टोगोंपानी, भंटगांव, बंधापार जैसे इलाकों में रात-दिन धड़ल्ले से शराब की अवैध ठेकेदारी चल रही है। लोग खुलेआम बाजार और जंगल किनारे शराब बेच रहे हैं, लेकिन पुलिस बड़ी कार्रवाई की बजाय केवल “दिखावी दबिश” कर रही है।

लोगों ने प्रशासन से की बड़ी कार्रवाई की मांग

ग्रामीणों का कहना है कि असल अवैध कारोबारियों पर कार्रवाई हो, सिर्फ 50-50 एमएल जब्ती का ‘ड्रामा’ बंद किया जाए।

और पढ़ें

सरकार ने ठेका पद्धति बंद की, लेकिन ग्रामीणों ने अपनाई नई ‘ठेका परंपरा’! कोसमर्रा के बाद अब टोगोंपानी में भी बांटा शराब का ठेका

महासमुंद में अवैध शराब ठेकेदारी का नया खेल, प्रशासन मौन! कोसमर्रा के जंगल में धड़ल्ले से बिक रही शराब, ग्रामीणों में आक्रोश

कोमाखान–कोसमर्रा जंगल में फिर शुरू हुआ अवैध शराब कारोबार, ग्रामीणों ने ठेका देकर शुरू की दुकान

कोसमर्रा में पकड़ाया अवैध शराब, दो गिरफ्तार, यहां चल रहा गांव ठेकेदारी, असल गुनाहगार पर्दे के पीछे!

धौराभाठा जंगल में अवैध शराब से ग्रामीण परेशान, ग्रामीणों ने कहा शराब से पंचायत चुनाव हो रहा प्रभावित!

महासमुंद: अवैध शराब की बिक्री से हड़कंप, गांवों में बनी नई समस्या

ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]