महासमुंद में बड़ा हादसा: स्टॉप डैम धंसा, बुजुर्ग 20 फीट नीचे मुरूम में दबा, रेस्क्यू जारी

महासमुंद

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सिंघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत रक्सा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गांव के पास नाले पर बने स्टॉप डैम का मुरूम बारिश के चलते अचानक धंस गया, जिससे एक अधेड़ व्यक्ति शोभा राम मिट्टी में दब गया। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिल सका है। मौके पर NDRF की टीम, गोताखोर और प्रशासनिक अमला रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा है।

क्या है पूरा मामला?

घटना बुधवार शाम की है जब शोभा राम नाले पर बने अस्थायी स्टॉप डैम पर खड़े थे। लगातार बारिश के चलते डैम के भीतर पानी का रिसाव हुआ और मुरूम की सतह अचानक धंस गई। इस दौरान अधेड़ व्यक्ति भी मिट्टी के साथ नीचे समा गए।

 महासमुंद
महासमुंद

स्थानीय लोगों की सतर्कता, फिर प्रशासन की कार्रवाई

आसपास मौजूद ग्रामीणों ने घटना को देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर सिंघोड़ा पुलिस पहुंची, लेकिन स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ओडिशा से NDRF टीम को बुलाया गया। गोताखोरों ने भी नाले में उतरकर तलाश की लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली।

SDM का बयान: 15–20 फीट गहराई में दबे होने की आशंका

सरायपाली SDM नम्रता चौबे ने बताया कि अधेड़ के करीब 15 से 20 फीट गहराई में दबे होने की संभावना है। पानी के बहाव को रोकने की कोशिश की जा रही है और पोकलेन मशीन की मदद से मुरूम और मिट्टी हटाई जा रही है। ब्लॉक स्तर के सभी अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

 महासमुंद

गांव में दहशत और बेचैनी

घटना के बाद से पूरे गांव में तनाव और चिंता का माहौल है। बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हैं। प्रशासन ने लोगों से बचाव कार्य में हस्तक्षेप न करने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की है।

यहां देखें वीडियो

ये भी पढ़ें...

Police commissionerate system implemented in Raipur from today, state

रायपुर में आज से लागू हुई पुलिस कमिश्नरी प्रणाली, राज्य पुलिस सेवा के 24 अधिकारियों की नई पदस्थापना के आदेश जारी

#MahasamundNews #StopDamAccident #NDRFRescue #ChhattisgarhBreaking #महासमुंदसमाचार #RescueOperation #छत्तीसगढ़ख़बरें #StopDamCollapsed
Police commissionerate system implemented in Raipur from today, state

रायपुर में आज से लागू हुई पुलिस कमिश्नरी प्रणाली, राज्य पुलिस सेवा के 24 अधिकारियों की नई पदस्थापना के आदेश जारी

#MahasamundNews #StopDamAccident #NDRFRescue #ChhattisgarhBreaking #महासमुंदसमाचार #RescueOperation #छत्तीसगढ़ख़बरें #StopDamCollapsed
webmorcha.com

धान उपार्जन केंद्रों का भौतिक सत्यापन नहीं करने पर कलेक्टर ने नोडल अधिकारी उमेश कुमार को जारी किया कारण बताओ नोटिस

#MahasamundNews #StopDamAccident #NDRFRescue #ChhattisgarhBreaking #महासमुंदसमाचार #RescueOperation #छत्तीसगढ़ख़बरें #StopDamCollapsed
[wpr-template id="218"]