रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में लंबे समय से चल रहे संगठनात्मक बदलाव को आज अंतिम रूप दे दिया गया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने शुक्रवार को प्रदेश के 41 जिला व शहर कांग्रेस कमेटियों के नए अध्यक्षों की नियुक्ति को मंजूरी देते हुए आधिकारिक सूची जारी कर दी है। नई नियुक्तियों में कई नए चेहरों को जिम्मेदारी दी गई है, जबकि कुछ जिलों में अनुभवी नेताओं पर भरोसा जताया गया है।
महासमुंद में द्वारिकाधीश यादव को जिला कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया है।
बलौदाबाजार में सुमित्रा घृतलहरे को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके साथ ही राजधानी रायपुर शहर में श्रीकुमार शंकर मेनन और रायपुर ग्रामीण में राजेंद्र (पप्पू) बंजारे नए अध्यक्ष बनाए गए हैं।



















