महासमुंद में बड़ा सड़क हादसा: 108 एंबुलेंस पलटी, 9 घायल, दो की हालत गंभीर

महासमुंद में बड़ा सड़क हादसा

महासमुंद, 22 जून। शनिवार की रात सरायपाली-रायपुर हाइवे पर दर्दनाक हादसा हो गया, जब झिलमिला (सरायपाली) से मरीज को लेकर रही 108 एंबुलेंस अनियंत्रित होकर कोडार काष्ठागार के पास पलट गई। इस हादसे में वाहन सवार 9 लोगों को चोटें आईं, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घायलों की पहचान इस प्रकार की गई है:

सद्दाम हुसैन (35 वर्ष)

कुसमुन (30 वर्ष)

साजिया,

शामिया (3 वर्ष)

हुसैन (25 वर्ष)

जासमीन (20 वर्ष)

नवजात शिशु

चालक – सचिन पटेल,

चिकित्सक – डॉ. ओमप्रकाश भी वाहन में सवार थे।

हादसे के बाद 112 पुलिस वाहन की सहायता से सभी घायलों को महासमुंद जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया। प्राथमिक जांच में पता चला है कि वाहन चालक का नियंत्रण अचानक बिगड़ गया, जिससे एंबुलेंस पलट गई।

जांच जारी, जिम्मेदारी तय होगी

प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। यह देखा जा रहा है कि दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार, तकनीकी खराबी या लापरवाही तो नहीं है।

23 से 29 जून 2025: इस सप्ताह किस राशि को मिलेगा लाभ और किसे रहना होगा सतर्क?

ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]