रायपुर के स्कूल में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म, दो महीने से बच्ची नहीं जा रही थी स्कूल, तब हुआ खुलासा

सेंट जोसेफ सीनियर सेकेण्डरी स्कूल

रायपुर। रायपुर शहर में स्थित स्कूल में दुष्कर्म शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। बता दें, यहां स्थित सेंट जोसेफ सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में ही एक छात्रा के साथ 11 वीं कक्षा के आरोपी छात्र ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना ने स्कूल में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा प्रश्न खड़ा हो गया है। सूचना मिलने पर Police मौके पर पहुंची और आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक आरोपी छात्र एक Police आरक्षक का पुत्र है. छत्तीसगढ़ में यह पहला मामला है जब स्कूल के भीतर ही इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया हो।

जानकारी के अनुसार, पीड़ित छात्रा घटना के बाद से डर में थी और बीते 2 माह से स्कूल जाने से मना कर रही थी. परिवार वालों  के बहुतु पूछने पर छात्रा ने अपनी घटनाक्रम सुनाई, इसके बाद परिजनों ने छात्रा के साथ Police थाने पहुंच कर मामले की FIR दर्ज कराई है. बहरहाल, Police इस मामले में आरोपी छात्र से पूछताछ कर रही है.

होम पेज पर जाइए

https://webmorcha.com/google-launches-genie-in-india-now-it-works/

हमसे जुडिए

फेसबुक पर जाइए

ये भी पढ़ें...

Edit Template