महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में इन दिनों एक चौंकाने वाला मामला सुर्खियों में है। विधायक योगेश्वर राजु सिन्हा को लेकर एक “गुमशुदगी का पोस्टर” सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्टर में विधायक को लापता बताया गया है और उन्हें खोजकर लाने वाले को “उचित इनाम” देने की बात लिखी गई है।
कहां-कहां लगे पोस्टर?
जानकारी के मुताबिक, यह विवादित पोस्टर न केवल महासमुंद क्षेत्र, बल्कि खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में भी लगाए गए हैं। वायरल वीडियो में जो पोस्टर सामने आया है, वह खल्लारी मातेश्वरी पहाड़ी की सीढ़ियों के पास का बताया जा रहा है।

पोस्टर में क्या लिखा है?
पोस्टर में विधायक योगेश्वर राजु सिन्हा की तस्वीर के साथ लिखा गया है:
“महासमुंद क्षेत्र के विधायक गुम हो गए हैं, खोजकर बताने वाले को उचित इनाम मिलेगा।”
“तुमगांव, पटेवा एवं सिरपुर क्षेत्र के किसान, बेरोजगार, छात्र एवं महिलाएं अपनी समस्याएं लेकर गांव-गांव घूम रहे हैं लेकिन विधायक का कोई अता-पता नहीं।”
“जनता को शक है कि कहीं करणी कृपा प्रबंधन ने उन्हें अपने यहां तो नहीं छिपा रखा?”
पोस्टर के अंत में अपीलकर्ता के रूप में “तुमगांव-सिरपुर क्षेत्र के किसान, बेरोजगार एवं महिलाएं” का उल्लेख किया गया है।
राजनीतिक हलचल तेज
इस वायरल पोस्टर के सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। जहां कुछ लोग इसे जनता की निराशा की अभिव्यक्ति बता रहे हैं, वहीं कुछ इसे सोची-समझी साजिश करार दे रहे हैं।
विधायक की प्रतिक्रिया का इंतजार
अब तक इस पूरे घटनाक्रम पर विधायक योगेश्वर राजु सिन्हा की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। जनता और मीडिया उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं।