महासमुंद, छत्तीसगढ़ | जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सरायपाली व बसना थाना क्षेत्र में सक्रिय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का खुलासा करते हुए महासमुंद पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से तीन चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग ₹2,10,000 आंकी गई है।
मामले की शुरुआत:
प्रथम शिकायत पुष्पलता बेहरा ने सरायपाली थाने में दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया कि उसके बेटे की मोटरसाइकिल हीरो सुपर स्प्लेंडर (CG 06 GG 4413) घर के सामने से चोरी हो गई। इसके बाद भोजराम साहू द्वारा होंडा सीबी साइन (CG 06 GJ 2091) चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज की गई। दोनों मामलों में बीएनएस की धारा 303(2) और 331(4) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
मुखबिर की सूचना और कार्रवाई:
जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुटेला चौक और जोगिनीपाली क्षेत्र में दो व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में हैं। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वहां दबिश दी और राहुल नंद (24 वर्ष) और भूपेश प्रधान (21 वर्ष) को पकड़ा। उनके पास से चोरी की हीरो सुपर स्प्लेंडर बरामद हुई।
आगे की जांच में अन्य चार आरोपियों के नाम भी सामने आए:
-
शंकर सराफ (18 वर्ष) – तोरेसिंहा निवासी
-
आकाश नंद (23 वर्ष) – गुलफुलझर निवासी
-
भूपेश नंद (23 वर्ष) – अर्जुंडा निवासी
-
भोजराज हीरा (20 वर्ष) – खैरमाल निवासी
इनके पास से बजाज पल्सर 125 (CG 06 HB 7768) और होंडा साइन (CG 06 GJ 2091) बरामद की गईं।
कानूनी कार्रवाई:
सभी छह आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 303(2), 331(4), 305 के तहत केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के अन्य सदस्य और चोरी की अन्य घटनाओं की भी जांच की जा रही है।
महासमुंद पुलिस की तत्परता:
इस पूरी कार्रवाई को महासमुंद पुलिस की विशेष टीम ने अंजाम दिया, जिसने सटीक सूचना, त्वरित दबिश और गहन पूछताछ के माध्यम से चोर गिरोह का पर्दाफाश कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।