नुआपाड़ा के कोमना में आज नवीन पटनायक का ग्रैंड शो, स्नेहांगिनी छुरिया के लिए करेंगे प्रचार

नवीन पटनायक

भुवनेश्वर। नुआपाड़ा जिले के कोमना में आज 03 नवंबर को पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेडी प्रमुख नवीन पटनायक का भव्य जनसभा कार्यक्रम होने जा रहा है। मैदान पूरी तरह तैयार है, कार्यकर्ता जोश में हैं और जनता “विकास पुरुष” की झलक पाने को उत्सुक है।

नवीन पटनायक आज बीजेडी उम्मीदवार स्नेहांगिनी छुरिया के समर्थन में प्रचार अभियान की अगुवाई करेंगे। अपने संबोधन में वे बीजेडी शासनकाल के विकास कार्यों को प्रमुख मुद्दा बनाएंगे और वर्तमान भाजपा सरकार के कार्यकाल में जनता को झेलनी पड़ी कठिनाइयों पर चर्चा करेंगे।

कोमना में आयोजित इस विशाल सभा को लेकर बीजेडी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पूरे क्षेत्र में तैयारियां जोरों पर हैं। बताया जा रहा है कि नवीन पटनायक की लोकप्रियता को देखते हुए सभा स्थल पर बड़ी संख्या में भीड़ जुटने की संभावना है।

वहीं, विरोधी दलों में नवीन के दौरे को लेकर बेचैनी देखी जा रही है। सूत्रों के अनुसार, विपक्ष की ओर से इस जनसभा को कमजोर करने के प्रयास भी किए जा रहे हैं।

बीजेडी नेताओं और कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस उपचुनाव में पार्टी अपना गढ़ बरकरार रखेगी और नुआपाड़ा की जनता एक बार फिर स्नेहांगिनी छुरिया को भारी मतों से जीत दिलाएगी। जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का अगला प्रचार कार्यक्रम भी 7 नवंबर को नुआपाड़ा जिले में निर्धारित है।

ओडिशा उपचुनाव में आज मंत्री गुरु खुशवंत झोकेंगे ताकत, भाजपा प्रत्याशी जॉय ढोलकिया के पक्ष में करेंगे प्रचार

नुवापाड़ा उपचुनाव में कांग्रेस-भाजपा की सीधी टक्कर, छत्तीसगढ़ भाजपा ने संभाली 139 बूथों की जिम्मेदारी

📍वीडियो स्रोत: Nandighosha TV YouTube

ये भी पढ़ें...

कुलिया गांव के श्रीमद्भागवत कथा में भागवताचार्य पं. त्रिभुवन

कलयुग में नाम-जप ही मोक्ष का मार्ग, शाकाहार और वैदिक जीवन से ही मानव जीवन सार्थक, कुलिया गांव के श्रीमद्भागवत कथा में भागवताचार्य पं. त्रिभुवन मिश्रा जी महाराज का संदेश

#NandighoshaTV #NaveenPatnaik #Nuapada #BJD #OdishaElection #SnehanginiChhuria
[wpr-template id="218"]