ग्राम पंचायत पटपरपाली के आंगनबाड़ी केंद्रों में मनाया गया पोषण पखवाड़ा

पटपरपाली

पटपरपाली। “कुपोषण मुक्त भारत“ के संकल्प को साकार करने की दिशा में  महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आज ग्राम पंचायत पटपरपाली के आंगनबाड़ी केंद्र बाम्हनडीह और चंदरपुर में पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। यह आयोजन प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी पोषण अभियान’ के अंतर्गत किया गया, जिसका उद्देश्य जन-सामान्य में पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और कुपोषण की समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित करना है। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से पोषण पखवाड़े का 7वां संस्करण 22 अप्रैल तक आयोजित किया जा रहा है। पोषण अभियान का उद्देश्य बच्चों, महिलाओं के बीच स्वस्थ और पौष्टिक आहार को बढ़ावा देना है।

आयोजित कार्यक्रम में सहभागी एवं अतिथि पटपरपाली ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती लता कमलेश टाण्डेय जी एवं महिला बाल विकास पर्यवेक्षक भावना गुप्ता जी ने कुपोषण और अनीमिया मुक्त पंचायत बनाने की शपथ को साकार करने के लिए आज पटपरपाली में सी सैम कार्यक्रम का क्रियान्वयन करके कुपोषण प्रबंघन कार्यक्रम का आयोजन किया।

पर्यवेक्षक भावना गुप्ता ने पोषण पखवाड़ा के उद्देश्य को बताकर कुपोषण के प्रकार और दुष्चक्र के परिणामो से अवगत कराते हुए अपनी पंचायत को कुपोषण मुक्त करने के लिए हम क्या क्या कर सकते है को बताया और अति दुबलापन से शिकार बच्चो के चिन्हांकन से लेकर पोषण पुनर्वास तक की सुविधा देकर अपने बच्चो को सुपोषित करने की प्रक्रिया को सरल और सहज तरीके से समझाया साथ ही कुपोषण से पहले और बाद के समय के महत्व को समझते हुए गर्भधारण करने के समय ही किज तरह का प्रबंघन हम करे जिससे कुपोषण हम तक पहुचे ही नही और कुपोषण के बाद के प्रबंधन को सारगर्भित रूप से समझाया।आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मीना साहू ने ऊपरी आहार के विषय मे गमला यादव ने स्तनपान और चम्पी साहू ने रेडी टू इट के विभिन्न व्यंजनों के डेमो को बताकर कुपोषण दूर करने के तरीकों की जानकारी दी।

Gram Panchayat Patparpali
Gram Panchayat Patparpali

कार्यक्रम में गोदभराई और अन्न प्राशन करके सुपोषण चौपाल के महत्व को भी बताया गया। कार्यक्रम में सक्रिय रूप से पंचायत प्रमुख का साथ किसी गांव को सुपोषित करने में बहुत कारगर सिद्ध होता है । इसी कड़ी में सरपंच श्रीमती लता कमलेश टाण्डेय ने अपने कार्यकाल की शुरुवात से अंत तक  महिलाओं और बच्चो के हर तरह के विकास करने के अपने उद्देश्य को स्मरण कराते हुए हर सम्भव प्रयास कर अपनी पंचायत को कुपोषण और अनीमिया मुक्त करने की शपथ को पुनः लेकर कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाई।

कार्यक्रम में अंजु साहू और तमेश्वरी साहू की गोदभराई और 6 माह पयर्न किये बच्चे मियांन  साहू का अन्न प्राशन किया गया। सैम बच्ची अर्चना का चिन्हांकन सी सैम कार्यक्रम प्रबंघन के  तहत सतत साप्ताहिक अवलोकन और पोषण पुर्नवास केंद्र की जानकारी भी ग्रामवासियों के समक्ष दी गई।

आयोजित पोषण अभियान कार्यक्रम में मीना साहू, गमला यादव, चम्पी साहू ,कुंती, हिना, खिलेश्वरी, दीपक, निलकुमारी,  चैती, लीलेशरी, मानकुंवर, और उर्मिला ने सक्रिय भूमिका निभाई।

जानें कुपोषण मुक्त करने के लिए हम क्या क्या कर सकते हैं

ये भी पढ़ें...

Edit Template