Oh God: शनिदेव की यदि आप पर कुदृष्टि पड़ गई तो समझ लो आपके बनते हुए काम भी बिगड़ जाएगा। कुंडली में शनि कहां पर है इस बात को इग्नोर कर दो, और शनिदेव को खुश करने शनिवार आज के परिवेश के अनुसार इस डिजीटल दुनिया में ऐसे कर सकते हैं शनि का स्मरण…
ज्योतिष गणना के अलावा सनातन धर्म में शनिदेव को पूज्यनीय मानने के अलावा इनकी कुदृष्टि से दूर ही रहने को कहा गया है। इसलिए शनिदेव का स्मरण हमेशा करना चाहिए। ताकि हम पर उनकी कुदृष्टि न पड़े। यदि आपके काम बनते-बनते बिगड़ रहा है या फिर परिवारिक झगड़ों से मुक्ति नहीं मिल रही है, तो समझिए आप पर शनि भारी है…
जाने सिर्फ 5 उपाय
शनिवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लेवें। इसके बाद 30 मिनट मोबाइल को भूल जाएं। और इस बीच शनिदेव का बार-बार स्मरण करें।
शनिवार की सुबह सूर्य की ओर नजर मिलाते हुए एक बार जरूर निहार लें। इससे शरीर को उर्जा मिलने के साथ-साथ शनिदेव की प्रार्थना सीधे रूप से होती है।
इस दिन कोशिश करें, आज मुझे किसी तरह का भी अन्न नहीं खाना है। फल-ड्राईफुड खा सकते हैं।
जरूरी नहीं कि आप मंदिर और पीपल का वृक्ष खोजें, यदि शनिवार को दिख भी जाएं तो समझों शनिदेव की कृपा हम पर हो रही है।
इस दिन आप किसी का मदद जरूर करें, जैसे भिखारी, जरूरतमंद व्यक्ति या फिर अपने घर का कर्मचारी इससे शनिदेव की कृपा आप साफ नजर से होगी।
Disclaimer: बताना जरूरी है कि WebMorcha.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
https://webmorcha.com/google-launches-genie-in-india-now-it-works/