महासमुंद। जिले के पिथौरा में एक श्रमिक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने के बाद माहौल गरमा गया है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
शनिवार शाम को शव मिलने के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस पर कार्रवाई में ढिलाई बरतने का आरोप लगाया। इस दौरान स्थानीय पत्रकार भी परिजनों के साथ मौजूद थे। तनाव बढ़ने पर पुलिस और पत्रकारों के बीच नोकझोंक हो गई।
भट्ठा दलालों की गुंडागर्दी: पिथौरा में श्रमिक की संदिग्ध मौत, हत्या या आत्महत्या?
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला पत्रकार और एसडीओपी के बीच तीखी बहस होती दिख रही है। एसडीओपी पत्रकार से कहते हैं – “Don’t touch me”, वहीं महिला पत्रकार जवाब देती हैं – “You know, don’t touch”।
इस बहस का वीडियो तेजी से वायरल हो गया है और लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन परिजन और ग्रामीण हत्या का मामला दर्ज करने की मांग पर अड़े हुए हैं।
यहां देखें वीडियो
हमसे संपर्क करें
https://www.facebook.com/webmorcha
https://www.instagram.com/webmorcha/
















