PM Kisan: यदि आप खुद PM Kisan सम्मान निधि के किसानों के लिए यह खबर बहुत अच्छी है। किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जा रही PM Kisan निधि योजना को लेकर बड़ा अपडेट आया है. सरकार की तरफ से देशभर के 9 करोड़ किसानों के बैंक अकाउंट में नवरात्रि के दौरान 2000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. सरकार की तरफ से पीएम किसान निधि की 18वीं किस्त जारी करने की तारीख का ऐलान कर दिया गया है.
5 अक्टूबर को किसानों के खाते में ट्रांसफर होगा पैसा
PM Kisan सम्मान निधि की वेबसाइट के अनुसार PM नरेंद्र मोदी आने वाली 5 अक्टूबर को किसानों के लिए 18वीं किश्त का पैसा जारी करेंगे. इस योजना के तहत केंद्र सरकार की तरफ से देश के गरीब किसानों को सालाना छह हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. इस पैसे को डीबीटी के जरिए उनके बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर किया जाता है. यह किश्त 2-2 हजार रुपये की तीन किश्तों में किसानों को दी जाती है.
2019 में शुरू की गई थी योजना
सरकार की तरफ से साल 2019 में PM Kisan सम्मान निधि योजना को शुरू किया गया था. योजना के तहत मिलने वाला पैसा सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में भेजा जाता है. पीएम किसान के सभी लाभार्थी किसानों के लिए eKYC कराना जरूरी है. ई-केवाईसी के जरिये आपकी पहचान की पुष्टि होने के बाद ही पैसा आपके अकाउंट में आएगा. आप अपनी पहचान ऑनलाइन OTP के जरिये या किसी सीएससी सेंटर पर जाकर अपनी अंगुली या उंगल या चेहरे के निशान के जरिये करा सकते हैं.
ई-केवाईसी नहीं कराने वालों को होगी दिक्कत
ऐसे लोग जिनका PM Kisan का ई-केवाईसी नहीं होगा, उन्हें योजना का फायदा मिलने में परेशानी हो सकती है. आप पीएम किसान पोर्टल पर वीजिट करके अपने मोबाइल नंबर और आधार कार्ड के जरिए ओटीपी की मदद से ई-केवाईसी पूरा करा सकते हैं. अगर ऐसा नहीं होता तो आप नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर भी ई-केवाईसी पूरा करा सकते हैं.
PM Kisan निधि योजना का पूरा सिस्टम सरकार और किसान के बीच होता है. इसमें सरकार फंड को रिलीज करने के बाद सीधे किसान के खाते में बैंकों के जरिये ट्रांसफर करती है. इससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में मदद मिलती है. इससे पहले सरकार की तरफ से योजना की 17वीं किस्त को जुलाई के महीने में जारी किया गया था.
कैसे कर सकते हैं eKYC
> ओटीपी बेस्ड ई-केवाईसी (पीएम-किसान पोर्टल और मोबाइल ऐप पर उपलब्ध)
> बायोमेट्रिक बेस्ड ई-केवाईसी, कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) और राज्य सेवा केंद्र (SSK) पर उपलब्ध
> फेस अथॉटीकेशन बेस्ड eKYC, पीएम किसान मोबाइल ऐप पर उपलब्ध है जिसका यूज लाखों किसान करते हैं.