‘लापता विधायक’ पर गरमाई सियासत, योगेश्वर राजु सिन्हा के खिलाफ किसानों का विरोध तेज

विधायक

महासमुंद (छत्तीसगढ़)। जिले में बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला पोस्टर वायरल हुआ, जिसमें BJP विधायक योगेश्वर राजु सिन्हा को लापता बताया गया। इस पोस्टर में उन्हें ढूंढने वाले को इनाम देने की बात भी लिखी गई थी। मामला तूल पकड़ता इससे पहले ही इस पोस्टर की सच्चाई सामने आ गई। छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा ने इस पोस्टर लगाने की जिम्मेदारी ली है और इसे लोकतांत्रिक विरोध का हिस्सा बताया है।

sitename%

1. किसान मोर्चा ने मानी पोस्टर लगाने की बात
संयुक्त किसान मोर्चा ने महासमुंद पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर स्वीकार किया कि वायरल “गुमशुदगी” पोस्टर उनकी ओर से लगाया गया है। उनका कहना है कि यह जनता की आवाज को शासन-प्रशासन तक पहुंचाने का एक शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक प्रयास था।

2. पुलिस पर गंभीर आरोप
मोर्चा ने पत्र में यह भी लिखा है कि तुमगांव थाना क्षेत्र में आंदोलनरत किसानों के नाबालिग बच्चों को पुलिस द्वारा डराया-धमकाया गया और उनके साथ मारपीट की गई। उन्होंने संबंधित पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग भी की है।

3. विधायक की अनुपस्थिति को लेकर नाराज़गी
किसान संगठन का कहना है कि विधायक योगेश्वर राजु सिन्हा लंबे समय से अपने क्षेत्र में सक्रिय नहीं हैं और न ही वे जनता से मिल रहे हैं। यही कारण है कि क्षेत्र में जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है। उनका तर्क है कि यदि पोस्टर लगाना गलत है, तो विधायक की जनता से दूरी और पुलिस की ज्यादतियों पर पहले सवाल उठाए जाने चाहिए।

ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]