रायगढ़ में डबल मर्डर: सास और दामाद की बेरहमी से हत्या, बेटी गंभीर रूप से घायल

बेटी घायल रायगढ़

रायगढ़। जिले में दशहरे के दिन एक दर्दनाक घटना सामने आई है। ग्राम रायकेरा में गुरुवार (2 अक्टूबर) को एक परिवार के दो सदस्यों की लाश मिली। घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र की है।

मृतकों में बुजुर्ग महिला सुकमेत सिदार (80 वर्ष) और उनका दामाद लक्ष्मण सिदार (60 वर्ष) शामिल हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रारंभिक जांच में गला दबाकर हत्या की आशंका जताई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मामले का पूरा खुलासा होगा।


घायल बेटी का इलाज जारी

घटना में सुकमेत सिदार की बेटी गंभीर रूप से घायल हुई है। उसे प्राथमिक इलाज के बाद टिंगनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसका उपचार जारी है।


पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। संदेह के आधार पर मृतक लक्ष्मण सिदार के बेटे और एक पड़ोसी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आगे की जांच के बाद ही पूरी जानकारी सामने आएगी।


🔹 ध्यान देने योग्य बातें

  • यह घटना दशहरे के दिन हुई, जो इलाके में सनसनी फैला रही है।

  • शुरुआती जांच में हत्या के कारण और मकसद की पुष्टि नहीं हुई है।

  • पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और सभी पहलुओं की समीक्षा कर रही है।


📌 नोट: यह खबर स्थानीय पुलिस रिपोर्ट और घटनास्थल पर मिली जानकारी के आधार पर तैयार की गई है। अधिक विवरण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट होंगे।

हमसे संपर्क करें

https://www.webmorcha.com/

https://www.facebook.com/webmorcha

https://x.com/WebMorcha

https://www.instagram.com/webmorcha/

9617341438, 7879592500

ये भी पढ़ें...

पटपरपाली

सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली पटपरपाली की बेटी तन्नू ने 12वी बोर्ड में हासिल किया जिले में तीसरा स्थान

Raigarh Crime NewsRaigarh Double Murderबेटी घायल रायगढ़रायगढ़ 2 अक्टूबर घटनारायगढ़ अपराध समाचाररायगढ़ डबल मर्डरसास दामाद हत्या
पाकिस्तान

पाकिस्तान ने आधी रात में इंडिया के 15 सैन्य ठिकानों पर किया हमला, भारत ने S400 डिफेंस सिस्टम से किया नाकाम, सुबह हार्पी ड्रोन से पाकिस्तानी डिफेंस सिस्टम खत्म

Raigarh Crime NewsRaigarh Double Murderबेटी घायल रायगढ़रायगढ़ 2 अक्टूबर घटनारायगढ़ अपराध समाचाररायगढ़ डबल मर्डरसास दामाद हत्या
[wpr-template id="218"]