राजनांदगांव। जिले से एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है, जहां दोस्ती और प्यार के बीच फंसे एक युवक ने अपने ही करीबी दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी। मामला गौरी नगर निवासी अनिल डौंडे और उसके जिगरी दोस्त अजय सिन्हा का है। पुलिस ने पांच दिनों की पड़ताल के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
ऐसे शुरू हुई रंजिश
अनिल डौंडे (32) अपनी प्रेमिका को “पत्नी” बताकर किराए का मकान दिलवाता था और उसकी देखभाल करता था। जब वह अपनी असली पत्नी और बच्चों के साथ गांव गया, तो प्रेमिका की जिम्मेदारी उसने दोस्त अजय सिन्हा को सौंप दी। लेकिन धीरे-धीरे अजय और प्रेमिका के बीच नजदीकियां बढ़ीं। यह बात अनिल को नागवार गुजरी। समझाने-बुझाने के बाद भी स्थिति नहीं बदली, तो अनिल ने हत्या की साजिश रच डाली।
दोस्त संग बनाई साजिश
अनिल ने अपने परिचित तुलेश साहू (32) को इस वारदात में शामिल किया। तुलेश पहले से ही एक हत्या के मामले में जेल जा चुका था। दोनों ने चाकू और पत्थर से वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई।
ऐसे दी हत्या को अंजाम
7 सितंबर की सुबह अनिल और तुलेश, अजय को झांकी देखने के बहाने अपने साथ ले गए। रेलवे ट्रैक किनारे शराब पीते समय विवाद बढ़ा। इसी दौरान अनिल ने अजय पर हमला किया। तुलेश ने पत्थरों से वार किया और अनिल ने चाकू से कई बार हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपियों ने सबूत नष्ट किए और फरार हो गए।
पुलिस ने ऐसे सुलझाई गुत्थी
शुरुआत में रेलवे ट्रैक किनारे अज्ञात लाश मिलने पर केस दर्ज हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई। इसके बाद एसपी मोहित गर्ग, एएसपी राहुल देव शर्मा और नगर एसपी वैशाली जैन के मार्गदर्शन में सोमनी थाना प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव और साइबर सेल ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की मदद से अनिल और तुलेश को गिरफ्तार कर लिया।
गांव में सनसनी
यह घटना सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। लोग कह रहे हैं कि यह मामला दोस्ती और प्यार के बीच जलन से उपजी वह कहानी है, जिसमें न दोस्ती बची, न प्यार—सिर्फ एक लाश और टूटा हुआ विश्वास।