महासमुंद, 14 जनवरी 2026। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार जिले में राइस मिलों का भौतिक सत्यापन लगातार जारी है। इसी क्रम में सरायपाली विकासखंड अंतर्गत बालोदिया राइस मिल में की गई जांच के दौरान भारी अनियमितता सामने आई है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरायपाली श्रीमती अनुपमा आनंद के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में राइस मिल में 61,203 बोरा धान की गंभीर कमी पाई गई।
खाद्य एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा किए गए भौतिक सत्यापन (पीवी) के दौरान यह खुलासा हुआ कि मिल के अभिलेखों के अनुसार उपलब्ध धान मौके पर नहीं पाया गया। जांच के दौरान राइस मिल परिसर में 2328 क्विंटल चावल (4,656 बोरा) तथा 37,759.60 क्विंटल धान (94,399 बोरा) मौजूद पाया गया। धान की अत्यधिक कमी को गंभीर मानते हुए प्रशासन ने उपलब्ध संपूर्ण धान एवं चावल स्टॉक को जप्त कर लिया है।
महासमुंद में प्रशासन का बड़ा एक्शन: धान घोटाले में पटवारी निलंबित, 376 प्रकरण दर्ज
प्रशासन द्वारा की गई यह जप्ती कार्रवाई आगे की कानूनी प्रक्रिया एवं विस्तृत जांच के अधीन रखी गई है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि धान खरीदी, भंडारण एवं राइस मिल मिलिंग व्यवस्था में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने कहा है कि जिले में धान व्यवस्था को पूरी तरह पारदर्शी बनाए रखने के लिए निरीक्षण और सख्त कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी। नियमों का उल्लंघन करने वाले राइस मिल संचालकों के विरुद्ध कठोर कदम उठाए जाएंगे।







