Within Weeks, 9 to 15 June 2025: जून महीने का यह हफ्ता ग्रह-नक्षत्र के व्यवहार से बहुत ही शुभ रहने वाला है, इस हफ्ता के पहले दिन ही देवताओं के गुरु बृहस्पति मिथुन राशि में अस्त होंगे. नौकरी व कारोबार के कारक ग्रह बुध का मिथुन राशि में उदय होगा. वहीं ग्रहों के राजा सूर्य मिथुन राशि में गोचर करेंगे. इस तरह मिथुन राशि में गुरु, बुध और सूर्य की युति भी बनेगी, जिससे गुरु आदित्य योग, बुधादित्य योग, त्रिग्रही योग सहित कई शुभ योग भी बनेंगे. ग्रहों और शुभ योग के प्रभाव से इस हफ्ता मीन, कर्क, कन्या, मकर सहित 6 राशियों के लिए बढ़िया रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल से जानते हैं जून मास का यह हफ्ता मेष से मीन तक सभी 12 राशियों के लिए कैसा साबित होने वाला है…
मेष (Within Weeks)
जून के इस हफ्ता मेष राशि वाले काम की अधिकता के कारण व्यस्तता बने रहेंगे. इस राशि के नौकरी पेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ने के मौके प्राप्त होंगे. साथ ही दफ्तर में सहकर्मी आपसे प्रसन्न बने रहेंगे तथा उनका पूर्ण सहयोग भी प्राप्त होगा. हालांकि माताजी के लिए वक्त थोड़ा प्रतिकूल बना रह सकता है. हफ्ता के मध्य से धन लाभ की स्थितियां उत्पन्न होंगी. इस हफ्ता लव लाइफ से जुड़े कुछ फैसले ले सकते हैं, जो आपके आगे की जिंदगी को प्रभावित कर सकते हैं. छात्रों के लिए वक्त मिला-जुला फल देने वाला रहेगा.
वृष (Within Weeks)
जून के इस हफ्ता वृषभ राशि वालों की धन को लेकर स्थितियां अच्छी बनी रहेंगी. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा तथा आय के साधन बढ़ सकते हैं, जिससे आपके धन की वजह से अटके हुए कार्य पूरे होंगे. नौकरी तथा व्यापार में आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा. ऑफिस में अधिकारी आपके किए कार्यों से काफी खुश रहेंगे और अच्छा प्रमोशन भी हो सकता है. जॉब्स से संबंधित कोई खबर आपको खुशी प्रदान कर सकती है. सप्ताह के मध्य में सेहतको लेकर कुछ चिंता हो सकती है. वृषभ राशि वालों को परिवार के किसी सदस्य से किसी प्रकार के उपहार की प्राप्ति इस सप्ताह हो सकती है.
मिथुन (Within Weeks)
जून के इस हफ्ता मिथुन राशि वालों को नौकरी तथा बिजनस से संबंधित ज्यादातर मामलों में सफलता की प्राप्ति होगी. यदि किसी कार्य को लेकर कोई प्लानिंग कर रहे हैं तो इस सप्ताह आपको सफलता मिल सकती है. सप्ताह की शुरुआत में मिथुन राशि वालों की इनकम में वृद्धि हो सकती है. इस हफ्ता व्यर्थ के वार्तालाप से अपने आप को दूर रखें और जरूरी कार्यों पर फोकस बनाए रखें. पारिवारिक जीवन अच्छा बना रहेगा लेकिन वैवाहिक जीवन में प्यार और तकरार बनी रह सकती है. सप्ताह का अंतिम भाग शारीरिक थकान तथा कुछ व्यावसायिक तनाव दे सकता है.
कर्क (Within Weeks)
जून के इस हफ्ता कर्क राशि वालों को कुछ विशेष लाभ की प्राप्ति मिल सकती है. नौकरी तथा व्यापार में स्थितियां अच्छी तथा मजबूत बनी रहेंगी. पुरानी चल रही परेशानियों में इस हफ्ता आपको राहत मिल सकती है. धन प्राप्ति के प्रबल योग पूरे सप्ताह बने रहेंगे और मकान व फ्लैट खरीदने की इच्छा भी पूरी हो सकती है. सेत के लिहाज से सप्ताह ठीक बना हुआ है अगर किसी तरह की परेशानी है तो इस सप्ताह उसमें सुधार मिलेगा. इस सप्ताह आपका घरेलू जीवन अच्छा बना रहेगा. सप्ताह के मध्य भाग में तनाव तथा क्रोध से बचना आपको दिक्कतों से बचाएगा. लाभ देने वाली यात्राओं के योग निर्मित होंगे.
सिंह (Within Weeks)
जून के इस हफ्ता सिंह राशि वालों को शुरुआती दिनों में किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है. इस हफ्ता पुराने लोगों से आपका मिलना-जुलना हो सकता है, जिससे पुरानी यादें ताजा होंगी. कार्यक्षेत्र में कुछ अच्छे विकल्प आपको प्राप्त हो सकते हैं. बड़े और छोटे दोनों तरह के लोगों से आपके संबंध मधुर रहेंगे. अचानक धन का आगमन आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकता है. पेट से संबंधित परेशानियां हो सकती हैं इसलिए खान-पान का उचित ध्यान रखें. पारिवारिक तथा दांपत्य जीवन अच्छा बना रहेगा. बच्चों व जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर घूमने जाने की प्लानिंग भी करेंगे.
कन्या (Within Weeks)
जून के इस हफ्ता कन्या राशि वालों के पराक्रम तथा आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. इस सप्ताह माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी, जिससे आपकी कई इच्छाएं पूरी होंगी. नौकरी पेशा वर्ग के लोगों के लिए हफ्ता सामान्य रहने वाला है. व्यापारिक वर्ग के लोगों को कुछ अच्छे कार्य मिल सकते हैं, जिससे बिजनस में अच्छी तरक्की होगी. स्वास्थ्य के लिहाज से जून का यह हफ्ता अच्छा रहेगा लेकिन डायबिटीज और ब्लड प्रेशर के मरीज अपना विशेष ध्यान रखें. छात्रों के लिए ये हफ्ता अच्छा रहेगा, उनको आगे बढ़ने का मार्ग प्राप्त होगा और एकाग्रता में वृद्धि भी होगी. परिजनों के साथ समय व्यतीत कर सकते हैं तथा उनके ऊपर आपका धन खर्च भी हो सकता है.
तुला (Within Weeks)
तुला राशि वालों को जून के इस हफ्ता कार्यक्षेत्र से संबंधित शुभ समाचार प्राप्त होंगे. अधिकारी वर्ग आपके काम से प्रसन्न रहेंगे. ऑफिस से संबंधित नए कार्य आपको मिल सकते हैं, जिनसे आपको धन की प्राप्ति हो सकती है. इस हफ्ता आपको अटका धन मिल सकता है, जिसे आप अच्छी जगह निवेश कर सकते हैं. वैवाहिक जीवन की बात करें तो जीवनॉसाथी के साथ तालमेल बना रहेगा. वहीं सिंगल जातकों को लव अफेयर में सफलता की प्राप्ति मिल सकती है. छात्रों के लिए समय अनुकूल बना रहेगा. पारिवारिक लोगों के साथ समय व्यतीत कर सकते हैं. माताजी का सुख तथा उनकी तरफ से लाभ की प्राप्ति के अच्छे योग बनेंगे. सप्ताह का अंत धन खर्च के साथ हो सकता है.
वृश्चिक (Within Weeks)
जून के इस हफ्ता वृश्चिक राशि वालों को सभी कार्यों में सफलता तथा लाभ की प्राप्ति मिलेगी. इस राशि के नौकरी पेशा जातकों को ऑफिस में काम और काम करने के तरीकों की तारीफ हो सकती है. छात्र वर्ग को इस सप्ताह अध्यापक तथा सीनियर्स की मदद की प्राप्ति हो सकती है. धन के लिहाज से पूरा हफ्ता आपके पक्ष में बना रहेगा, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. पारिवारिक रिश्तों में स्थिरता बनी रहेगी, भाई बहनों का पूरा साथ मिलेगा. काम धंधे को लेकर कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं, जो कि लाभकारी सिद्ध होगा. व्यापारी वर्ग को बाहरी क्षेत्र से लाभ मिल सकता है. अटका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. इस सप्ताह आपकी सेहत अच्छी रहेगी.
धनु (Within Weeks)
जून के यह हफ्ता धनु राशि वालों के लिए मध्यम फलदायी रहने वाला है. सप्ताह के शुरुआती दिनों में खर्चों की अधिकता तथा सेहत संबंधी तकलीफ बनी रह सकती है. हालांकि छात्रों के लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा रहेगा. इस हफ्ता इनको शिक्षा संबंधी कार्यों में आसानी से सफलता की प्राप्ति होगी. नौकरी करने वालों को कार्यों को लेकर परिस्थितियां उनके मन मुताबिक बनी रहेंगी. अधिकारी वर्ग तथा सहकर्मियों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. मित्रों व परिजनों के साथ धनु राशि वालों के लिए अचानक यात्रा के योग भी बन सकते हैं. धार्मिक कार्यों में भागीदारी बढ़ सकती है.
मकर (Within Weeks)
जून के इस हफ्ता मकर राशि वालों को कई क्षेत्रों से लाभ प्राप्ति के योग बन सकते हैं. नौकरी करने वालों के लिए जून का यह सप्ताह बहुत बढ़िया कहा जा सकता है. जॉब में प्रमोशन तथा नई जॉब की प्राप्ति के रास्ते खुल सकते हैं. हालांकि वाहन चलाते समय सावधानी बरतें अन्यथा चोट लगने की आशंका बन रही है. व्यापारिक वर्ग के लोगों को अच्छा मुनाफा मिल सकता है तथा व्यापार वृद्धि के लिए आपकी गतिविधियां तेज होंगी. पारिवारिक तथा वैवाहिक जीवन खुशनुमा बना रहेगा. छात्रों की शिक्षा संबंधी परेशानी इस हफ्ता दूर होंगी और गुरुजनों व पिताजी का पूरा साथ मिलेगा.
कुंभ (Within Weeks)
जून के इस हफ्ता कुंभ राशि वालों की सेहत से जुड़ी कुछ समस्याएं बनी रह सकती हैं, जिसकी वजह से कामकाज में परेशानी आ सकती है. धन का व्यय भी लगा रहेगा इसलिए फिजूल के खर्चों से दूर रहें. कार्यक्षेत्र में स्थितियां अधिक भागदौड़ वाली बनी रहेंगी. छात्र वर्ग थोड़ा तनावग्रस्त तथा परेशान हो सकते हैं. हालांकि भाग्य का साथ कुछ हद तक उनकी मदद करेगा. इस सप्ताह आपकी मुलाकात नए लोगों से हो सकती है, जो आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं. इस हफ्ता परिजनों के साथ आपका समय अच्छा व्यतीत हो सकता है. वैवाहिक जीवन में अगर किसी तरह की परेशानी चल रही है तो वह समाप्त हो सकती है.
मीन (Within Weeks)
जून के इस हफ्ता मीन राशि वालों की सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी और सेहत में भी सुधार देखने को मिलेगा. नौकरी और व्यापार में भाग्य का साथ बना रहेगा. कार्यक्षेत्र में अधिकारियों से मदद मिल सकती है, जिससे टारगेट पूरा करने में आसानी बनी रहेगी. नए बिजनस की शुरुआत कर रहे हैं तो इस हफ्ता आपको अच्छे परिणाम मिल सकते हैं, भविष्य में अच्छा लाभ मिलेगा. वैवाहिक जीवन की बात करें तो जीवनसाथी के प्रति आपका लगाव बढ़ सकता है. इस सप्ताह क्रोध तथा जिद्दी स्वभाव से बचना अच्छा रहेगा. सप्ताह के अंतिम भाग में आपको धन लाभ तथा कोई शुभ समाचार मिल सकता है.