ओडिशा: शराब तस्कर ओंकार ठाकुर गैंग पर खरियार रोड पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गिरोहबंदी की धारा में FIR दर्ज

ओडिशा में शराब गुर्गों का आतंक, खरियाररोड में छत्तीसगढ़

नुआपाड़ा (ओडिशा) महासमुंद। जोंक थाना क्षेत्र के खारियार रोड स्थित एल.डी. पाड़ा इलाके में गुरुवार, 30 अक्टूबर की सुबह छत्तीसगढ़ के दो युवकों पर लूट और जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

शिकायतकर्ता ईश्वर पटेल (35 वर्ष) पिता सुखीराम पटेल, निवासी ग्राम नर्रा, थाना कोमाखान, जिला महासमुंद (छत्तीसगढ़) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे अपने साथी हंसराज पटेल के साथ मोटरसाइकिल से लौट रहे थे। इसी दौरान एल.डी. पाड़ा, खारियार रोड के पास कुछ लोगों ने उन्हें रोककर लोहा रॉड से हमला किया।

हमले में ईश्वर पटेल गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। आरोपियों ने उनके पास से ₹20,000 नकद और मोबाइल फोन लूट लिए।  घायल को जिला अस्पताल, नुआपाड़ा में भर्ती कराया गया। बाद में घायल के भाई गोपाल किशन पटेल ने इस संबंध में जोंक थाने में लिखित रिपोर्ट दी।

ये हैं आरोपी:

  • दुलेश्वर यादव, पिता जलंधर यादव, निवासी – खारियार रोड, जोंक

  • ओंकार ठाकुर, निवासी – खारियार रोड, जोंक (अवैध शराब कारोबारी)

  • अन्य अज्ञात सहयोगी

इन धाराओं पर FIR दर्ज

(भारतीय न्याय संहिता, 2023 के अंतर्गत)

  • धारा 126(2) — लूट / डकैती

  • धारा 115(2) — गंभीर चोट पहुँचाना

  • धारा 117(2) — जानबूझकर हमला

  • धारा 109(1) — आपराधिक साजिश / उकसावा

  • धारा 303(2) — हथियार से हमला

  • धारा 3(5) — संगठित अपराध / गिरोहबंदी

जांच की स्थिति:

पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। दोनों प्रमुख आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस टीम उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

ओडिशा में शराब माफियाओं का आतंक, छत्तीसगढ़ के नागरिक पर जानलेवा हमला-छत्तीसगढ़ पुलिस मौन

📍 रिपोर्ट: वेब मोर्चा न्यूज़ डेस्क, नुआपाड़ा

ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]