रूपनगर। खौफनाक सीरियल किलर की स्टोरी फिल्मों में देखने को मिलता है। लेकिन पंजाब में एक ऐसे सीरियल किलर की स्टोरी सामने आई है जिसे पढ़कर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. दरअसल पंजाब के रूपनगर में पुलिस (Police) ने एक ऐसे सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है जिसने अबतक 10 लोगों की हत्या कर दी है. हैरान करने वाली बात यह है कि सीरियल किलर पहले युवकों की तलाश करता था.
युवकों की तलाश करने के बाद वह उसके साथ जबरदस्ती समलैंगिक समबंध बनाता था. इसके बाद वह युवक से पैसे मांगता था. युवक जब पैसे नहीं देता था तो वह उसे मौत के घाट उतार देता था. रूपनगर पुलिस ने एक अन्य हत्या के मामले की जांच के दौरान सोमवार 23 दिसंबर को इस अपराधी को पकड़ा और जांच में पता लगा कि इस अपराधी पर 10 लोगों की हत्या करने का आरोप है.
11 वारदात का किया कबूलनामा
गिरफ्तार होने के बाद सीरियल किलर ने कई राज खोले. उसने बताया कि वह अलग-अलग जगह पर एक संतरी रंग का कपड़ा पहनकर महिलाओं की तरह घूंघट डालकर लोगों को आकर्षित करता था. इसके बाद कई लोगों से संबंध बनाता था. इसके बाद वह पैसे की डिमांड करता था. अगर कोई उसे पैसे नहीं देता था तो उसके साथ मारपीट करता था. इसके बाद उसे मौत के घाट उतरता था आरोपी के पास कोई हथियार नहीं था लेकिन वह कपड़े से ही लोगों को मारता था. इसके बाद वह पैर छूकर माफी भी मांगता था.
पुलिस की जांच में अब तक यह सामने आया है कि सभी मामलों में से एक आम बात के सामने आई है कि आसपास पड़े पत्थर या डंडे से हमला करने के बाद आरोपी अपने संतरी रंग के करने कपड़े से गला दबाकर हत्या करता था. आरोपी का नाम रामस्वरूप है. पुलिस की जांच में सीरियल किलर ने अब तक 11 वारदात करने की बात कबूली है.
कहां-कहां कर चुका है वारदात
पुलिस के अनुसार 10 हत्या तीन जिले में हुई है. सीरियल किलर ने पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले में चार हत्याएं और होशियारपुर में दो हत्याएं, सरहिंद पटियाला रोड पर एक और रोपड़ जिले में तीन हत्याओं की एक अन्य वारदात को भी अंजाम देने की बात कबूली है. इनमें से पांच वारदात को पुलिस ने वेरीफाई भी कर लिया है. रोपड़ रूपनगर के SSP गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि किलर पहले ट्रेस नहीं हो पाया था. बाद में किलर को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई गई थी. उसी की जांच में यह सीरियल किलर पकड़ा गया है.
https://webmorcha.com/google-launches-genie-in-india-now-it-works/