महासमुंद। त्रिस्तरीय पंचायत अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य पद के लिए अब तक 10 से भी अधिक अभ्यर्थी ने नामांकन दाखिल कर चुके हैं। आज गुरुवार को क्षेत्र क्रमांक 5 से शिव प्रसाद उपाध्याय ने नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर उनके साथ ग्रामवासी मौजूद रहे। नामांकन दाखिल के बाद अभ्यर्थी ने जीत का दावा किया है।
बता दें, शिवप्रसाद उपाध्याय राजनीति में स्नातक होने के साथ लंबे समय से सामाजिक और जनसेवा के कार्य से जुड़े हुए हैं। वे लगातार बीते 10 वर्षो से तहसील कोमाखान समाज के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। बता दें, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 लंबे समय बाद 40 सालों बाद सामान्य सीट के लिए आरक्षण होना बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक इस सीट से दो लोगों ने नामांकन दाखिल किया है।

इन अभ्यर्थी का दाखिल हुआ नामांकन
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य पद के लिए अब तक कुल 07 अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया गया है। जिला पंचायत महासमुंद अंतर्गत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 4 के लिए तीन अभ्यर्थियों नैन पटेल, खिलावन साहू एवं थानसिंह दीवान ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया। इसी तरह निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 5 के लिए शिप्रसाद उपाध्याय और पुष्पेन्द्र चंद्राकर, क्षेत्र क्रमांक 10 के लिए सीमा लोकेश नायक एवं क्षेत्र क्रमांक 13 के लिए बंशी तांडी ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया है।
बता दें, नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि सोमवार 03 फरवरी 2025 है। इसके बाद नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा मंगलवार 04 फरवरी 2025 को होगी, और प्रत्याशी अपना नाम गुरुवार 06 फरवरी 2025 तक वापस ले सकते हैं।