CG आप पार्टी ने फल्ली बेंचने वाले को अध्यक्ष के लिए दिया टिकट

आप पार्टी

छत्तीसगढ़. कोरबा आप पार्टी । छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले की नगर पालिका परिषद दीपका (Deepika) में चुनावी मुकाबला बहुत ही रोचक होने जा रहा है यहां कांग्रेस और BJP के धन बल-बाहु बल वाले प्रत्याशियों के समक्ष आम आदमी पार्टी ने मूंगफली बेचने वाले को टिकट देकर मुकाबला रोचक कर दिया है.

मूंगफली बेचने वाले ने करीब 24 साल से दीपका को अपना कर्म क्षेत्र बना रखा है मूंगफली वाले धर्मदास गुप्ता (गांधी भाई) पर आम आदमी पार्टी ने भरोसा जताया है. धर्मदास गुप्ता (गांधी भाई) जनता के मुद्दों को लेकर संघर्ष करते रहते हैं क्षेत्र में चर्चा गर्म है कि इस बार आम आदमी पार्टी ने आम जनता के सामने एक संघर्षशील विकल्प के रूप में धर्मदास गुप्ता को उतारा है और इससे कांग्रेस-BJP को कड़ी टक्कर मिल रही है.

पत्नी को भी मिला है पार्षद का टिकट

मध्य प्रदेश प्रांत के जिला सीधी से दीपका में आकर बसे धर्मदास गुप्ता ने 12 वीं तक की पढ़ाई की है आम आदमी पार्टी ने उन पर भरोसा करने के साथ-साथ उनकी धर्मपत्नी स्वाती गुप्ता पर भी भरोसा जताया है स्वाती गुप्ता वार्ड क्र. 7 कृष्णा नगर से पार्षद के लिए प्रत्याशी बनाई गई हैं. स्वाती ने भी 12 वी तक की शिक्षा प्राप्त है.

February 2025 horoscope: पांच राशियों का भाग्य चमकेगा, जाने मेष से मीन राशि के लिए कैसा होगा फरवरी माह…

ये भी पढ़ें...

Edit Template