रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता टी.एस. सिंहदेव ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता ननकीराम कंवर को नजरबंद किए जाने की कड़ी आलोचना करते हुए इसे “लोकतंत्र का अपहरण” बताया है।
टी.एस. सिंहदेव ने अपने X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा —
“भाजपा का अलोकतांत्रिक रवैया अब ऐसे चरम पर पहुँच गया है कि वह विपक्ष और विरोधियों के साथ-साथ अब अपने ही नेताओं को नज़रबंद करने लगी है।
पूर्व मंत्री और वरिष्ठ आदिवासी नेता ननकीराम कंवर जी, जो जनसंघ के समय से उनकी विचारधारा से जुड़े हुए हैं, उनको नज़रबंद किया जाना न सिर्फ़ शर्मनाक है, बल्कि यह लोकतंत्र के मूल स्वरूप का सरेआम अपहरण है।”
सिंहदेव ने कहा कि जो पार्टी अपनी ही विचारधारा से जुड़े लोगों की बात नहीं सुन सकती, जो अपने ही साथियों के मतभेद नहीं झेल सकती, वह जनता की आवाज़ और उनके सवाल कैसे सह पाएगी?
भाजपा का अलोकतांत्रिक रवैया अब ऐसे चरम पर पहुँच गई है कि वह विपक्ष और विरोधियों के साथ-साथ अब अपने ही नेताओं को नज़रबंद करने लगी है।
पूर्व मंत्री और वरिष्ठ आदिवासी नेता ननकीराम कंवर जी, जो जनसंघ के समय से उनकी विचारधारा से जुड़े हुए हैं, उनको नज़रबंद किया जाना न सिर्फ़ शर्मनाक… pic.twitter.com/WV1O79RKWE
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) October 4, 2025
उन्होंने आगे लिखा —
“मणिपुर से लेकर लद्दाख, असम से लेकर छत्तीसगढ़, बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश — हर जगह जो भी सरकार के खिलाफ बोलता है, उसे या तो पुलिस की ताकत से या कानूनी हथकंडों से चुप करा दिया जाता है।”
सिंहदेव ने अपने पोस्ट के अंत में कहा कि यह केवल विरोध की आवाज़ दबाने का षड्यंत्र नहीं, बल्कि लोकतंत्र के मूल स्वरूप का अपहरण है।
हमसे जुड़े
https://www.facebook.com/webmorcha
https://www.instagram.com/webmorcha/




















