Syrian Civil War: सीरिया में चल रहे गृह युद्ध के बीच बड़ी सूचना आ रही है. विद्रोहियों ने सीरिया की राजधानी दमिश्क पर कब्जा जमा लिया है. इसी बीच देश छोड़कर भाग रहे राष्ट्रपति बशर अली असद का विमान क्रैश होने की खबरें आ रही हैं. असद का परिवार पहले ही देश छोड़कर भाग चुका था. इसके बाद राष्ट्रपति असद सीरिया से भाग रहे थे और हादसे में उनका विमान क्रैश हो गया. राष्ट्रपति का प्लेन उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद राडार से गायब हो गया और फिर उसके बाद क्रैश हो गया.
सीरिया के PM मोहम्मद गाजी अल जलाली ने कहा है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से विपक्ष को सत्ता सौंपने के लिए तैयार हैं. जलाली ने कहा है, ”मैं अपने आवास पर ही हूं और कहीं नहीं गया हूं और यह इसलिए क्योंकि मुझे अपने देश से प्रेम है.” साथ ही उन्होंने कहा कि वह सुबह काम करने के लिए अपने कार्यालय जाएंगे साथ ही उन्होंने सीरियाई नागरिकों से सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान न पहुंचाने का आग्रह किया. प्रधानमंत्री ने हालांकि राष्ट्रपति बशर अल-असद के देश छोड़कर जाने संबंधी खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
बता दें कि विद्रोहियों ने सीरिया की राजधानी दमिश्क पर कब्जा कर लिया है. विद्रोही राजधानी के अंदर तक घुस गए हैं और कई इलाकों से गोलीबारी की आवाजें आ रही हैं. इसके साथ ही सीरिया में तख्तापलट की कोशिश की खबरें आने लगी थीं. इससे पहले उन्होंने होम्स, अलेप्पो समेत देश के कई प्रमुख शहरों पर कब्जा कर लिया था. विद्रोहियों ने इस दौरान जश्न भी मनाए. (इनपुट-एजेंसी)
ज्योतिष से संबंधित खबरों के लिए यहां क्लिक करे
https://www.facebook.com/webmorcha






















