एनएच-353 की जर्जर हालत से कार डैमेज, बागबाहरा निवासी ने विभाग से मांगा मुआवज़ा

एनएच-353 की जर्जर हालत

महासमुंद/बागबाहरा। राष्ट्रीय राजमार्ग-353 की खराब स्थिति अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। बीते 23 सितंबर की रात बागबाहरा निवासी मयंक शर्मा अपने परिवार के साथ कार (नंबर CG04KX2842) से चंडी मंदिर दर्शन कर लौट रहे थे। इसी दौरान जवाहर चौक के पास पानी से भरे गड्ढे में उनकी कार का आगे का पहिया फंस गया।

बच्चों समेत परिवार सहमा

अचानक गड्ढे में गिरने से गाड़ी को जोर का झटका लगा, जिससे वाहन में बैठे छोटे बच्चे और बड़े घबरा गए। हादसे में कार का टायर, डिस्क और सस्पेंशन खराब हो गया। वाहन मालिक को मरम्मत पर करीब 10 हजार रुपये खर्च करने पड़े।

बागबाहरा निवासी
बागबाहरा निवासी मयंक शर्मा

विभाग को सौंपी शिकायत

मयंक शर्मा ने एनएच-353 की उप अभियंता श्रीमती कोकिला राव को लिखित आवेदन देकर विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि सड़क की जर्जर हालत और रखरखाव में लापरवाही की वजह से वाहन को नुकसान हुआ है। पीड़ित ने 10 हजार रुपये के मुआवज़े की मांग की है।

लोगों ने उठाई सड़क मरम्मत की मांग

स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएच-353 लंबे समय से नगर के भीतर गड्ढों से भरा पड़ा है। कई वाहन चालक आए दिन हादसे का शिकार हो रहे हैं। लोगों ने जल्द सड़क मरम्मत और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।

हमसे संपर्क करें

https://www.webmorcha.com/

https://www.facebook.com/webmorcha

https://x.com/WebMorcha

https://www.instagram.com/webmorcha/

9617341438, 7879592500

ये भी पढ़ें...

Edit Template