महासमुंद। जिले के कोमाखान थाना क्षेत्र से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां बैंक ऑफ बड़ौदा, बागबाहरा शाखा से निकाली गई किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) लोन की ₹2.65 लाख की नकद राशि अज्ञात चोर द्वारा उठाईगिरी कर ली गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम खैरटखुर्द, थाना कोमाखान, जिला महासमुंद निवासी एक किसान, जो खेती-किसानी का कार्य करता है और कक्षा पांचवीं तक शिक्षित है, दिनांक 24 दिसंबर 2025 को अपने पुत्र पोखन साहू के साथ मोटरसाइकिल क्रमांक CG 06 GN 6038 से दोपहर लगभग 12:10 बजे बैंक ऑफ बड़ौदा, बागबाहरा पहुंचा था।
बैंक से निकाले थे ₹2.65 लाख
बैंक से लगभग 02 से 03 बजे के बीच किसान को KCC लोन की ₹2,65,000 (दो लाख पैसठ हजार रुपये) की राशि प्राप्त हुई, जो 500-500 रुपये के बंडलों में थी। बैंक से मिले पैसों को किसान अपने घर से लाए नीले रंग के कपड़े के झोले में रखकर मोटरसाइकिल की डिक्की में रख दिया।
मोटर रिपेयर दुकान के पास हुई चोरी
बताया गया कि किसान ने एक दिन पहले (23 दिसंबर) अपने घर की खराब सबमर्सिबल मोटर को बागबाहरा स्थित चंद्राकर मोटर रिपेयरिंग दुकान में दिया था। घर लौटते समय मोटर बनने की जानकारी लेने के लिए वह दुकान पर रुका।
मोटरसाइकिल को सुभकामना गली, पीपल पेड़ के नीचे खड़ा किया गया। इस दौरान किसान दुकान के अंदर गया और उसका बेटा कुछ दूरी पर मोबाइल पर बात करता रहा। मिस्त्री द्वारा मोटर नहीं बनने की जानकारी देने के बाद जब किसान वापस लौटा, तो उसने देखा कि मोटरसाइकिल की डिक्की में रखा पैसों से भरा झोला गायब उठाईगिरी हो गया था।
नकदी के साथ दस्तावेज भी चोरी
उठाईगिरी हुए झोले में ₹2,65,000 नगद, बैंक पासबुक, आधार कार्ड भी रखे हुए थे। आसपास काफी तलाश करने के बावजूद झोला नहीं मिला।
थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
घटना के बाद पीड़ित किसान ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले को अज्ञात चोर द्वारा उठाईगिरी का अपराध मानते हुए संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और संदिग्धों की तलाश जारी है। पीड़ित ने प्रशासन से चोरी गई राशि और दस्तावेजों की जल्द बरामदगी की मांग की है।
Disclaimer
यह समाचार पुलिस रिपोर्ट व पीड़ित द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर प्रकाशित किया गया है। जांच के बाद तथ्य बदल सकते हैं।






















