होम

छत्तीसगढ़ समेत आज शाम यहां हो सकती बारिश, भीषण गर्मी के बीच मिलेगी राहत

छत्तीसगढ़ आज

रायपुर। छत्तीसगढ़ समेत आज शाम यहां बारिश की संभावना जताई गई है। रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है। छत्तीसगढ़ में मार्च महीने में ही तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया है। छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा तापमान डोंगरगढ़ में 41.9 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं राजधानी रायपुर में रायपुर में 40.1, माना में 40.2, बिलासपुर में 38.8, पेंड्रा रोड में 38.2, अंबिकापुर में 37.9, जगदलपुर में 39.1, दुर्ग में 38.8, राजनांदगांव में 40.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया है।

पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में अपनी धुरी 5.8 किमी के साथ अब लगभग 22° उत्तर अक्षांश के उत्तर में 56 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ चल रहा है। आपके उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और पाकिस्तान के आसपास के क्षेत्रों में एक प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण। दक्षिणी असम और आसपास के इलाकों पर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। ट्रफ/हवा का विच्छेदन दक्षिण आंतरिक कर्नाटक से लेकर मध्य प्रदेश के मध्य भागों तक समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है।

छत्तीसगढ़ में आज बारिश की संभावना

वहीं, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटो में प्रदेश में मौसम बदलने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटो में प्रदेश के कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे और कई इलाकों में बारिश हो सकती है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने तापमान में गिरावट आने की संभावना भी जताई है। अगर ऐसा होता है तो राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के लोगों बारिश के चलते गर्मी से राहत मिलेगी।

रायपुर से जगदलपुर हफ्ता में 4 दिन उड़ेगी फ्लाइट, सिर्फ 2,299 रु में

अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि

Skymetweather के अनुसार जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, लद्दाख और मुजफ्फराबाद में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी हो सकती है।

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड तथा सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है। पंजाब और उत्तरी हरियाणा में बिजली गिरने और अलग-अलग जगहों पर ओलावृष्टि के साथ हल्की से मध्यम बारिश संभव है।

दक्षिणी हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश हो सकती है। केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। 30 मार्च को मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश संभव है।विदर्भ और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति संभव है।

Weekly Horoscope 1 से 7 अप्रैल 2024: अप्रैल इन राशियों के लिए लाएगा खुशियां

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...