रायपुर। राजधानी रायपुर में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक घटना घटित हुई। राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में 10वीं कक्षा के छात्र की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और स्कूल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
खेल के दौरान गिरी बिजली
मृतक छात्र की पहचान प्रभात साहू (16 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, प्रभात स्कूल में गेम्स परेड के दौरान ग्राउंड में खेल रहा था। इसी दौरान अचानक मौसम बिगड़ा और तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी। इसकी चपेट में आने से छात्र मौके पर ही गिर पड़ा।
मौके पर मचा हड़कंप
घटना के तुरंत बाद शिक्षक और अन्य छात्र घबरा गए। स्कूल प्रबंधन ने तत्काल पुलिस और परिजनों को सूचना दी। छात्र को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रभात की मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम पसर गया है।
जांच में जुटी पुलिस और शिक्षा विभाग
पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से छात्र की मौत होने की सूचना पर टीम को स्कूल भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि होगी।
सतर्कता की जरूरत
गौरतलब है कि इस समय प्रदेश में लगातार मौसम में उतार-चढ़ाव हो रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश और बादल गरजने के दौरान खुले मैदान या पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचना चाहिए। यह घटना फिर से साबित करती है कि आकाशीय बिजली कितनी खतरनाक हो सकती है और सतर्कता से ही ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।
और भी पढ़ें::
महासमुंद पुलिस की बड़ी उपलब्धि : गुम और चोरी हुए 200 मोबाइल बरामद, लोगों को मिली सौगात
छत्तीसगढ़ : रिश्वतखोर पटवारी 13 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया, ACB की बड़ी कार्रवाई
बलौदाबाजार : घर में पति-पत्नी की संदिग्ध परिस्थिति में लाश, इलाके में मचा हड़कंप
BIG BREAKING : कार्रवाई नहीं होने से परेशान महिला ने महिला थाने के बाहर लगाई खुद को आग
CG Breaking: CAF जवान ने की दोहरी हत्या, साली और चाचा ससुर को गोली मारकर मौत के घाट उतारा
छत्तीसगढ़: झोलाछाप डॉक्टर की अजीब करतूत, मरीज के लिंग में फंसी अंगूठी अस्पताल में निकाली गई