रायुपर दर्दनाक हादसा में दो डॉक्टरों की मौत, मंदिर हसौद के समीप घटना

webmorcha

रायपुर। रायपुर राजधानी से मंदिर हसौस के पास सड़क दुघर्टना में दो डाक्टरों की दर्दनाक मौत हो गई। रायपुर से लगे मंदिर हसौद इलाके में आज बुधवार सुबह की घटना है। यहां दो कार आमने-सामने टकरा गई। आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत में दो डाक्टरों की दर्दनाक मौत हो गई हैं।

यह पूरा हादसा मंदिर हसौद के जिंदल मोड़ में सामने आया है। इस टक्कर के बाद एक गाडी सड़क किनारे जा पलटी जिसमे सवार दो लोगों की साँसे थम गई बहरहाल पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी हैं। इस हादसे में किस कार ड्राइवर ने लापरवाही बरती इसकी जाँच की जा रही हैं। मरने वाले दोनों RIMS अस्पताल के डॉक्टर बताए जा रहे है। वहीं लोगों की गंभीर हालत बताई जा रही है।

छत्तीसगढ़ सहकारी बैंक के 5 कर्मचारी बर्खास्त, करोड़ों की भष्ट्राचार का मामला

राजधानी रायपुर में बुधवार को मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में जिंदल मोड़ के पास दर्दनाक सड़क हादसाहो गया। सुबह छह बजे दो कारों में आमने-सामने टक्‍कर हो गई। हादसे में कार सवार दो मेडिकल स्टूडेंट्स की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सड़क दुर्घटना में कार में सवार दो अन्‍य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

दोनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्‍पताल रवाना किया गया। राजधानी के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में सुबह छह बजे यह सड़क दुर्घटना हुई है। बताया जा रहा है कि रिम्स में डॉक्टर की पढ़ाई करते हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया कि मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में जिंदल मोड़ के पास दो कारों में आपस जबरदस्‍त भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों कारों के परखच्‍चे उड़ गए। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि दो युवक घायल हो गए। मृतक और घायलों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। दोनों मृतक रिम्‍स के स्टूडेंट्स बताए जा रहे हैं, जो मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे। पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है।

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Women's Commission Chairperson-Member Controversy

महिला आयोग अध्यक्ष-सदस्य विवाद : राजभवन पहुंचा मामला, नाराज सदस्यों ने राज्यपाल डेका से की शिकायत, कहा – संविधान के अनुसार नहीं हो रहा काम

breakingChhattisgarhMahasamundRaipurtoday's newsआज की खबरओडिशाछत्तीसगढ़ब्रेकिंगमहासमुंदरायपुर
Women's Commission Chairperson-Member Controversy

महिला आयोग अध्यक्ष-सदस्य विवाद : राजभवन पहुंचा मामला, नाराज सदस्यों ने राज्यपाल डेका से की शिकायत, कहा – संविधान के अनुसार नहीं हो रहा काम

breakingChhattisgarhMahasamundRaipurtoday's newsआज की खबरओडिशाछत्तीसगढ़ब्रेकिंगमहासमुंदरायपुर
[wpr-template id="218"]