बागबाहरा में अनुशासनहीन शिक्षकों को चेतावनी, 7 शिक्षक गैरहाजिर मिले, नोटिस जारी

महासमुंद, 23 जुलाई 2025: शैक्षणिक संस्थानों में अनुशासन और समय पालन को लेकर प्रशासन अब पूरी सख्ती के मूड में है। इसी कड़ी में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बागबाहरा उमेश कुमार साहू द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, खल्लारी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान यह सामने आया कि विद्यालय का प्रारंभिक समय सुबह 10:00 बजे होने के बावजूद 7 शिक्षक-शिक्षिकाएं समय पर उपस्थित नहीं थे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए SDM ने स्वयं प्रार्थना सत्र का संचालन किया।

अनुपस्थित पाए गए शिक्षक:

  • सविता चंद्राकर (प्रभारी प्राचार्य)

  • सुमन चंद्राकर

  • भूषण सिरमौर

  • लक्ष्मीधर चंद्राकर

  • पूरी हरपाल

  • सरोज सिंह मर्सकोले

  • वेणुका साहू

  • राजेन्द्र चौहान (ग्रंथपाल)

  • सुभाष साहू (व्यावसायिक शिक्षक)

इन सभी शासकीय सेवकों को अनुशासनहीनता और समय पालन में लापरवाही के कारण शोकॉज नोटिस जारी किया गया है। साथ ही 3 दिवस के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश भी दिया गया है। समयावधि में उत्तर प्राप्त न होने की स्थिति में एकपक्षीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

प्रशासन का सख्त रुख

SDM उमेश कुमार साहू ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि:

  • सभी शासकीय विद्यालयों में नियमित निरीक्षण व्यवस्था लागू की जाए।

  • प्रभारी प्राचार्य विद्यालयीन गतिविधियों की सतत निगरानी करें।

  • अनुपस्थित शिक्षकों पर तत्काल शोकॉज जारी कर आवश्यक कार्रवाई की जाए।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि छात्रों के सर्वांगीण विकास और शैक्षणिक अनुशासन के लिए भविष्य में भी इस तरह के औचक निरीक्षण जारी रहेंगे। कार्य में लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस निरीक्षण कार्रवाई में तहसीलदार नितिन ठाकुर भी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें...

Edit Template